11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुर्वेदिक कॉलेज की लिफ्ट में फंसे लोग चाबी लेकर 45 मिनट गायब था लिफ्ट मैन

पटना : राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में सोमवार की शाम 5:15 बजे अचानक लिफ्ट खराब हो गयी. जब लिफ्ट खराब हुई, उस समय उसमें तीन लोग कॉलेज का कर्मचारी रामप्रीत व दो मजदूर प्रेम व रोशन थे. घबराहट के कारण अंदर फंसे तीनों लोगों को परेशानी होने लगी. सूचना के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी. […]

पटना : राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में सोमवार की शाम 5:15 बजे अचानक लिफ्ट खराब हो गयी. जब लिफ्ट खराब हुई, उस समय उसमें तीन लोग कॉलेज का कर्मचारी रामप्रीत व दो मजदूर प्रेम व रोशन थे.

घबराहट के कारण अंदर फंसे तीनों लोगों को परेशानी होने लगी. सूचना के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे प्रिंसिपल ने कदमकुआं थाने को मामले की जानकारी दी. हालांकि, करीब 45 मिनट बाद जब लिफ्ट मैन आया और खराबी को दुरुस्त किया, तो लोगों को बाहर निकाला गया.
एक महीने में तीसरी बार लिफ्ट हुई खराब : कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि भवन निर्माण विभाग की मदद से एक महीने पहले ही रसशास्त्र विभाग के पास तीन फ्लोर तक जाने के लिए लिफ्ट लगायी गयी.
शुरुआती समय में ही लिफ्ट में खराबी आ गयी. एक महीने के अंदर तीन बार लिफ्ट में फंसने का मामला सामना आ चुका है. छात्र व कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रिंसिपल भवन निर्माण विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र भी लिख चुके हैं. बावजूद न तो लिफ्ट को बदला जा रहा है और न ही ठीक किया जा रहा है.
घूम रहा था लिफ्ट मैन : अपनी जान बचाकर बाहर निकले कर्मचारी रामप्रीत ने बताया कि ऑफिस के काम से वह तीसरे मंजिल पर जा रहे थे. दूसरे मंजिल पर लिफ्ट पहुंची भी नहीं थी कि अचानक खराबी आ गयी.
बताया जा रहा है कि अगर शीशे वाली लिफ्ट होती, तो तोड़ कर लोगों को आसानी से बाहर निकाला जा सकता था. रामप्रीत ने बताया कि फंसने के बाद सभी लोग लिफ्ट मैन को खोजने लगे. लेकिन, वह चाबी लेकर फरार हो गया था. करीब 45 मिनट बाद आया तो लिफ्ट खोला गया और किसी तरह से बाहर निकाला गया. देर रात तक्नीशियन को बुलाकर दुरुस्त कराया गया.
कोई सुनवाई नहीं
अभी हाल ही में लिफ्ट लगायी गयी है. एक महीने के अंदर तीन बार खराबी का मामला सामने आ चुका है. इसको लेकर भवन निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र भी लिखा जा चुका है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं की गयी.
डॉ दिनेश्वर प्रसाद, प्रिंसिपल, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें