कई हत्याओं में आरोपित भोला समेत 10 गिरफ्तार
पटना : पटना पुलिस ने पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति व पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप हत्याकांड के आरोपित कुख्यात भोला यादव उर्फ अरविंद कुमार समेत दस अपराधियों को कंकड़बाग के अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद हुए हैं. भोला यादव पटना […]
पटना : पटना पुलिस ने पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति व पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप हत्याकांड के आरोपित कुख्यात भोला यादव उर्फ अरविंद कुमार समेत दस अपराधियों को कंकड़बाग के अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद हुए हैं. भोला यादव पटना जिले का कुख्यात अपराधी है. उसकी गिनती जिले के टॉप फाइव अपराधियों में की जाती है.
हत्या व रंगदारी के एक दर्जन से अधिक मामले में वह एक साल से अधिक समय से फरार था. यह परसा थाने के सोताचक का रहने वाला है. पुलिस को देख कर भोला गैराज की गाड़ी के अंदर छिप गया था. पकड़े गये अपराधियों में राजीव कुमार, मुन्ना कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, सुनील प्रसाद, मुन्ना कुमार व शंकर भी शामिल हैं.
कई चर्चित हत्याकांड में रही है संलिप्तता
पटना जिले में हुई कई चर्चित हत्याकांड में भोला यादव की संलिप्तता रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने सोमवार को एएसपी पटना सिटी मनीष कुमार के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भोला यादव ने वर्ष, 2008 में पाटलिपुत्र इलाके में रंजीत मुखिया की हत्या, गर्दनीबाग थाना इलाके में पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप की हत्या, वर्ष, 2019 में बुद्धा कॉलोनी इलाके में रोशन कुमार की हत्या, बेऊर व दीघा में रंगदारी के मामले को अंजाम दिया था. हाल के दिनों में भोला यादव जमीन व मकान को जबरन कब्जा करने के धंधे में लगा था.
अशोक नगर में आने की मिली सूचना और फिर पकड़ा गया
बताया जाता है कि सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि भोला यादव अपने साथियों के साथ अशोक नगर इलाके में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए पहुंचने वाला है. इसके बाद एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अशोक नगर इलाके में छापेमारी कर भोला यादव को उसके नौ साथियों के साथ पकड़ लिया.
रंजीत मुखिया की हत्या के बाद चर्चित हुआ था भोला यादव
पटना : भोला यादव पहले छोटे-मोटे अपराध करता था. लेकिन, 2008 में उसने पाटलिपुत्र इलाके में एक मकान के विवाद को लेकर मैनपुरा इलाके के दबंग रंजीत मुखिया की हत्या कर दी थी. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन जमानत ले ली थी. इसके बाद 12 मई, 2018 को गर्दनीबाग के अनिसाबाद में पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति व पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप की हत्या में भी उसका नाम आया.
गर्दनीबाग में 25 करोड़ की एक जमीन को लेकर विकास सिंह के साथ मिल कर दीना गोप को उनके घर के सामने ही भून दिया था. उक्त केस में विकास सिंह को पुलिस ने रांची के कोकर से गिरफ्तार किया था. अन्य ने सरेंडर कर दिया था, लेकिन भोला यादव गिरफ्तार नहीं हुआ था. विकास सिंह ने जहानाबाद के एक अपराधी नेताजी को एके-47 देने की बात स्वीकारी थी.
पुलिस ने उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की, लेकिन एके-47 अाज तक बरामद नहीं हो सकी. विकास के पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ था कि दीना गोप की हत्या के लिए उसने ही एके-47 का इंतजाम किया था. इसके साथ ही भोला को विकास ने 30 लाख की सुपारी भी दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद भोला ने एके-47 लौटा दिया था.