हर जिले में बनेगा एक जैविक ग्राम

पटना : राज्य के प्रत्येक जिले में एक जैविक ग्राम बनाया जायेगा. इन गांवों में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग नहीं होंगे. कृषि विभाग भागलपुर से बक्सर तक गंगा के दोनों किनारे जैविक कॉरिडोर बना रहा है. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने सोमवार को कृषि विभाग की ओर से बामेती सभागार में किसान उत्पादक संगठन,किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 8:36 AM

पटना : राज्य के प्रत्येक जिले में एक जैविक ग्राम बनाया जायेगा. इन गांवों में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग नहीं होंगे. कृषि विभाग भागलपुर से बक्सर तक गंगा के दोनों किनारे जैविक कॉरिडोर बना रहा है. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने सोमवार को कृषि विभाग की ओर से बामेती सभागार में किसान उत्पादक संगठन,किसान हितार्थ समूह व महिला खाद्य सुरक्षा समूह के प्रगतिशील किसानों के लिए जैविक खेती विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी.

आत्मा योजना के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में पंचायत स्तर पर कृषक हितार्थ समूह,महिला खाद्य सुरक्षा समूह एवं प्रखंड स्तर पर किसान उत्पादक संगठन बनाकर जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस अवसर पर निदेशक, बसोका, अशोक प्रसाद, बामेती निदेशक, डॉ जितेंद्र प्रसाद, विभागीय पदाधिकारी एवं वैज्ञानिक तथा किसान उपस्थित थे.
कृषि डायरी बतायेगी कीटों का हाल और उपाय
पटना. एक जनवरी को कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार कृषि डायरी का उद्घाटन कर रहे हैं. इस बार की कृषि डायरी में किसानों के लिए बहुत सारी उपयोगी जानकारियों का भंडार रखा गया है.
जानकारी के इस बार विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले फसलों में कीटों की जानकारी व उनके बचने के उपाय दिये गये हैं. इसके अलावा किस मौसम में कब से कब तक की फसल लगायी जाती है. किस खेत के लिए कितने उर्वरक की जरूरत होगी. किस क्षेत्र से कितना उपज संभव है. इसकी जानकारी दी गयी है.
कृषि विभाग के सूत्रों की मानें तो डायरी का प्रारूप तैयार हो गया है. अब उसके प्रूफ रीडिंग का काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version