बिहार में एनडीए अटूट, हेमंत सोरेन को बधाई : मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में एनडीए अटूट है. झारखंड विस चुनाव के बाद विपक्ष पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि झामुमो नेतृत्व वाले गठबंधन की सफलता से बिहार में जिनके मन में लड्डू फूट रहे हैं, वे जान लें कि दोनों राज्यों की सामाजिक, भौगोलिक व राजनीतिक परिस्थितियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 7:41 AM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में एनडीए अटूट है. झारखंड विस चुनाव के बाद विपक्ष पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि झामुमो नेतृत्व वाले गठबंधन की सफलता से बिहार में जिनके मन में लड्डू फूट रहे हैं, वे जान लें कि दोनों राज्यों की सामाजिक, भौगोलिक व राजनीतिक परिस्थितियां बहुत भिन्न हैं. सब-कुछ समान होता, तो राज्य पुनर्गठन की आवश्यकता ही न पड़ती.

बिहार में एनडीए एकजुट है, सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है और यहां गठबंधन का नेतृत्व पांच बार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि एनडीए सरकार ने राज्य के विकास की जो योजनाएं शुरू की उसे हेमंत तेजी से पूरा करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में राजनीतिक मतभेद को आड़े नहीं आने देंगे.

Next Article

Exit mobile version