लोगों को जानकारी देने को सभा करेंगे उपेंद्र
पटना : समझो-समझाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत रालोसपा की ओर से की जा रही है. मंगलवार को रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश को एनआरसी व सीएए को लेकर भाजपा व पीएम की ओर से गलत जानकारी दी जा रही है. पीएम झूठ बोल रहे […]
पटना : समझो-समझाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत रालोसपा की ओर से की जा रही है. मंगलवार को रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश को एनआरसी व सीएए को लेकर भाजपा व पीएम की ओर से गलत जानकारी दी जा रही है. पीएम झूठ बोल रहे हैं और भाजपा ने तय किया है कि देश भर में सभा कर लोगों को एनआरसी व सीएए की गलत जानकारी दी जाये.
ऐसे में हमारा काम है कि लोगों को एक तरफ जानकारी नहीं मिले. इसको लेकर एक यात्रा की शुरुआत की जा रही है. इसमें राज्य भर में 150 से 200 जगहों पर जाकर लोगों को सही बातें बतायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि यात्रा के पहले फेज की शुरुआत 26 दिसंबर को चंपारण से की जा रही है. इस दिन मोतिहारी से बेतिया तक कार्यक्रम किये जायेंगे.
28 दिसंबर को सहरसा से पूर्णिया, 30 दिसंबर को नवादा से गया, अगले वर्ष चार जनवरी को अरवल से औरंगाबाद, छह जनवरी को सासाराम से आरा और आठ जनवरी को सीतामढ़ी से मधुबनी तक कार्यक्रम किये जायेंगे. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने झारखंड में हेमंत सोरेन की जीत पर बधाई दी और जदयू के हार पर कहा कि ऐसा पहले भी होता आ रहा है. यूपी, गुजरात, दिल्ली में जदयू हार चुकी है.