अतिपिछड़ों को सीएम उद्यमी योजना में शामिल कराने का करेंगे प्रयास

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि अतिपिछड़ा वर्ग को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ दिलाने, मुख्यमंत्री परिवहन योजना में भागीदारी बढ़ाने और मछुआरा समाज को एससी-एसटी का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास करेंगे. वे मंगलवार को कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में अतिपिछड़ा वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 8:04 AM

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि अतिपिछड़ा वर्ग को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ दिलाने, मुख्यमंत्री परिवहन योजना में भागीदारी बढ़ाने और मछुआरा समाज को एससी-एसटी का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास करेंगे. वे मंगलवार को कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में अतिपिछड़ा वर्ग की तरफ से खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी की मांग पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों में 131 जातियां हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को मजबूत बनाने के लिए जाति से जमात की तरफ पहुंचा दिया, वहीं दूसरी पार्टियों राजनीतिक फायदे के लिए तोड़ने में लगी हुई हैं.
सभी सरकारी तालाब अतिक्रमणमुक्त होंगे
आरसीपी सिंह से मंत्री मदन सहनी ने कहा कि एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के इथनाेग्राफी रिपोर्ट के आधार पर मछुआरा समाज के लोगों को एससी-एसटी में शामिल करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा है. इस पर आरसीपी सिंह ने आश्वासन दिया कि इस रिपोर्ट के आधार केंद्र सरकार से हर स्तर पर बात करेंगे.
आरसीपी सिंह ने कहा कि सभी सरकारी तालाब अतिक्रमणमुक्त होंगे. उन्होंने कहा कि कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के कामों को लिपिबद्ध करना चाहिए जिससे आगे की पीढ़ी को सीख मिले. उनके पुत्र और मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद को उनके नक्शे कदम पर चलने वाला बताया. कैप्टन निषाद की समानता जहानाबाद के सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी से की.
अतिपिछड़ों से शिक्षित होने का आह्वान
समारोह के अध्यक्ष मंत्री मदन सहनी ने कहा कि तीन साल में सभी सार्वजनिक तालाबों का नया जीवन मिल जायेगा. उन्होंने अतिपिछड़ों से शिक्षित होने का आह्वान किया. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार की विकास योजनाओं का दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं.
मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि अतिपिछड़ों को संगठित होकर रहने की जरूरत है. समारोह में सांसद अजय निषाद ने जयंती समारोह का आयोजन राज्य के अलग-अलग हिस्से में करने की मांग की. सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने अतिपिछड़ों की एकता पर जोर दिया. कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, विधायक विद्यासागर निषाद, विजय सहनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version