भूख हड़ताल पर रहे कैट व रिटेल मोबाइल एसोसिएशन के सदस्य
पटना : कंफडेरेशन आॅफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व आॅल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोसिएशन के सदस्य मंगलवार को गांधी मैदान के गेट नं 10 पर अमेजन एवं फ्लिपकार्ट का देश में गलत तरीके से व्यापार करने का विरोध एवं ग्राहकों को नकली सामान की डिलीवरी करने के लेकर भूखहड़ताल पर रहे. हड़ताल में छोटे बच्चों […]
पटना : कंफडेरेशन आॅफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व आॅल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोसिएशन के सदस्य मंगलवार को गांधी मैदान के गेट नं 10 पर अमेजन एवं फ्लिपकार्ट का देश में गलत तरीके से व्यापार करने का विरोध एवं ग्राहकों को नकली सामान की डिलीवरी करने के लेकर भूखहड़ताल पर रहे. हड़ताल में छोटे बच्चों ने भी मेरे पापा की दुकान बचाओ नारे के साथ भाग लिया.
मौके पर शांति स्वरूप, दीपक कुमार, सुमन कुमार, राजा, टीआर गांधी, शिव गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज कुमार निराला, अरूण गुप्ता, गणेश कुमार खेमका आदि मौजूद रहे. कैट बिहार चैप्टर के चेयरमैन कमल नोपानी तथा अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि अमेजोन व फ्लिपकार्ट को हम नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को गांधी मैदान से फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे पर अमेजोन व फ्लिपकार्ट का पुतला दहन करेंगे.