11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ व पुलिस की छापेमारी में 51 हजार के इ-टिकट बरामद

पटना : बोरिंग रोड से अवैध तरीके से रेलवे का इ-टिकट काटने वाले दो एजेंट पकड़े गये हैं. मंगलवार को राजेंद्रनगर आरपीएफ, श्रीकृष्णपुरी थाना और सीआइबी दानापुर की टीम ने छापेमारी कर इसमें शामिल लोगों को पकड़ा. इस संयुक्त टीम ने बोरिंग रोड के भगवती कॉम्पलेक्स में स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज में छापेमारी कर अवैध तरीके […]

पटना : बोरिंग रोड से अवैध तरीके से रेलवे का इ-टिकट काटने वाले दो एजेंट पकड़े गये हैं. मंगलवार को राजेंद्रनगर आरपीएफ, श्रीकृष्णपुरी थाना और सीआइबी दानापुर की टीम ने छापेमारी कर इसमें शामिल लोगों को पकड़ा. इस संयुक्त टीम ने बोरिंग रोड के भगवती कॉम्पलेक्स में स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज में छापेमारी कर अवैध तरीके से बुक किये हुए 19 रेलवे इ टिकट और दो पीआरएस टिकट को बरामद किया है.

इन टिकटों की कीमत 50, 674 रुपये है. यहां से ट्रेवल एजेंट सीताराम गुप्ता और उसके साथी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही कंप्यूटर सेट, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और 16 हजार रुपये बरामद किये गये.
इन एजेंटों पर आरोप है कि ये ज्यादा रुपये लेकर गलत तरीके से इ-टिकट काटते थे. वे विभिन्न निजी एकाउंट से आइआरसीटीसी की वेबसाइट से अवैध तरीके से कंफर्म टिकट कटाते थे. मिली सूचना के मुताबिक इनपर संदेह है कि ये कंफर्म टिकट के लिए कुछ प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल करते थे. ये कई फर्जी नाम से टिकट बुक करवा लेते थे और यात्रियों से मनमानी कीमत वसूल कर उसे बेचते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें