जीपीओ से मीठापुर बस स्टैंड जानेवाली सड़क होगी बंद

पटना : नये साल के पहले सप्ताह में जीपीओ फ्लाइओवर होते हुए मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाली सड़क पर आवागमन बंद होने की आशंका है. डायवर्ट होनेवाली सड़क के कुछ क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के कारण अब तक बंद नहीं किया गया है. क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद आवागमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 9:02 AM

पटना : नये साल के पहले सप्ताह में जीपीओ फ्लाइओवर होते हुए मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाली सड़क पर आवागमन बंद होने की आशंका है. डायवर्ट होनेवाली सड़क के कुछ क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के कारण अब तक बंद नहीं किया गया है. क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद आवागमन बंद कर दिया जायेगा.

जीपीओ से मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाले फलाइओवर के निर्माण को लेकर मुख्य सड़क मार्ग को बंद करना है. सड़क के चालू रहने पर निर्माण काम पर असर पड़ रहा है. मीठापुर बस स्टैंड जानेवाले करबिगहिया गोलंबर के समीप से मीठापुर कृषि फार्म होते हुए जक्कनपुर थाना के समीप वाली सड़क से आवागमन रहेगा.
फ्लाइओवर के निर्माण में जगह की कमी
करबिगहिया से मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाले फ्लाइओवर के निर्माण में जगह की कमी को लेकर बाधा पहुंच रही है. निर्माण के लिए सड़क एरिया को जितना कवर किया जायेगा, उससे चार चक्का वाहनों को आने-जाने में कठिनाई होगी. इसलिए आवागमन के लिए वैकल्पिक सड़क तैयार हो रहा है.
फलाइओवर के निर्माण में जगह की कमी को लेकर सड़क बंद होगी. मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाली व उधर से आनेवाली वैकल्पिक सड़क में कुछ क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम इस माह पूरा होगा.
उमेश कुमार, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम

Next Article

Exit mobile version