1747 अमीनों की नियुक्ति के लिए 20 तक आॅनलाइन आवेदन
पटना : राजस्व व भूमि सुधार विभाग के तहत 1767 अमीनों की नियक्ति की प्रकिया शुरू हो गयी है. इसके लिए बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर 20 जनवरी तक आॅनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर पास रखी गयी है. आवेदन की शुरुआत 23 दिसंबर से हो चुकी है. परीक्षा […]
पटना : राजस्व व भूमि सुधार विभाग के तहत 1767 अमीनों की नियक्ति की प्रकिया शुरू हो गयी है. इसके लिए बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर 20 जनवरी तक आॅनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर पास रखी गयी है. आवेदन की शुरुआत 23 दिसंबर से हो चुकी है.
परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है. सामान्य के लिए कुल 433 पद और महिलाओं के लिए 247 पद आरक्षित हैं. फाॅर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन व शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 22 जनवरी है. संभावित आॅनलाइन परीक्षा की तिथि 15 व 16 फरवरी रखी गयी है. विस्तृत जानकारी वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध है.