पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 दिसंबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनकी जयंती बुधवार को पूरे राज्य में मनायी गयी. सीएम ने पाटलिपुत्र कॉलोनी में नवनिर्मित पाटलिपुत्र पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर इस पार्क का भी उद्घाटन किया.
Advertisement
अटल जी की प्रतिमा का लोकार्पण
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 दिसंबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनकी जयंती बुधवार को पूरे राज्य में मनायी गयी. सीएम ने पाटलिपुत्र कॉलोनी में नवनिर्मित पाटलिपुत्र पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके […]
इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रतीकचिह्न के रूप में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की छोटी मूर्ति एवं पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा आदि मौजूद थे.
इससे पहले श्रीकृष्ण स्मारक परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक, सांसद रामकृपाल यादव, एमएलसी संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी व अरविंद कुमार सिंह ने स्व वाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से आरती-पूजन और देश भक्ति गीतों का गायन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement