नये साल से बदल जायेगा डीएलएड का सिलेबस
राजदेव पांडेय, पटना : राज्य में डीएलएड के 20 साल पुराने सिलेबस को बदल दिया जायेगा. अब दो साल के पाठ्यक्रम में पहले साल 17 और दूसरे साल 14 टॉपिक पढ़ने होंगे. प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ाई के बदलते ट्रेंड, नयी शिक्षा नीति की जरूरतों को देखते हुए बिहार स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग […]
राजदेव पांडेय, पटना : राज्य में डीएलएड के 20 साल पुराने सिलेबस को बदल दिया जायेगा. अब दो साल के पाठ्यक्रम में पहले साल 17 और दूसरे साल 14 टॉपिक पढ़ने होंगे. प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ाई के बदलते ट्रेंड, नयी शिक्षा नीति की जरूरतों को देखते हुए बिहार स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीइआरटी ) ने डीएलएड का नया कोर्स या पाठ्यक्रम डिजाइन किया है, जिसके के आधार पर 2020 से डीएलएड की पढ़ाई होगी.
खास यह कि नये पाठ्यक्रम की सभी किताबें एससीइआरटी विद्यार्थियों को नि:शुल्क उपलब्ध करायेगा. अब तक डीएलएड की सभी किताबें विद्यार्थियों को बाजार से खरीदनी पड़ती थीं. 1500 से दो हजार रुपये कीमत की किताबों के लिए बाजार पर निर्भर रहना पड़ता था. इस कठिनाई से अब मुक्ति मिल जायेगी. डिजिटल में रुचि रखने वाले डीएलएड विद्यार्थियों को ये किताबें आॅनलाइन भी मिल सकेंगी.