अभी घने कोहरे की चपेट में रहेगा पटना, और गिरेगा पारा
पटना : गुरुवार और अगले तीन-चार दिन पूरा बिहार कोहरे की चपेट में रहेगा. चक्रवाती असर के चलते पटना शहर के तापमान में अगले तीन-चार दिन दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. पटना में कोल्ड डे की स्थिति फिर बनने की संभावना है. दिन में दोपहर […]
पटना : गुरुवार और अगले तीन-चार दिन पूरा बिहार कोहरे की चपेट में रहेगा. चक्रवाती असर के चलते पटना शहर के तापमान में अगले तीन-चार दिन दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. पटना में कोल्ड डे की स्थिति फिर बनने की संभावना है. दिन में दोपहर के बाद धूप और बादलों के बीच लुका-छिपी देखने को मिल सकती है. पटना में बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिन का तापमान 24 घंटे में तीन डिग्री घटा है. वहीं, पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें एक डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. हालांकि शहर में सुबह 11 बजे तक अच्छा-खासा कोहरा रहा.
प्रदेश में भी गिरेगा तापमान
प्रदेश के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डाॅ ए सत्तार ने बताया कि पूरे बिहार में कोल्ड डे की स्थिति फिर मजबूत होगी. पूरे प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान 5-9 डिग्री के बीच आ सकता है. इसके अलावा इसी अवधि में अधिकतम 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
डा सत्तार के मुताबिक उत्तरी बिहार और दक्षिण बिहार में कुहासा सबसे अधिक और मध्य बिहार में तुलनात्मक रूप में कुछ कम रहेगा. तराई के इलाके में अति घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है. दृश्यता काफी काम रह सकती है. आइएमडी पटना की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर बिहार के कई इलाकों में कोहरा दोपहर तक छाया रह सकता है.