15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें चरण की हरियाली यात्रा आज मोकामा से, सभी पंचायतों में घूमेंगे जागरूकता रथ

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष के सामने बने मंच से सीएम ने एक साथ 38 प्रचार रथों को रवाना किया. प्रत्येक जिले में एक-एक रथ अलग-अलग पंचायतों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार करेंगे. ये सभी रथ 19 […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष के सामने बने मंच से सीएम ने एक साथ 38 प्रचार रथों को रवाना किया. प्रत्येक जिले में एक-एक रथ अलग-अलग पंचायतों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार करेंगे.

ये सभी रथ 19 जनवरी यानी 25 दिनों तक राज्य की सभी पंचायतों तक पहुंच कर लोगों को सरकार के तीन प्रमुख अभियानों जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति और शराबबंदी के अलावा बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आम लोगों को जागरूक करेंगे. इस बार इन तीन मुद्दों को लेकर ही 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव शृंखला के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जायेगी.

इसमें ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में आम लोगों को शामिल होने की अपील भी इस प्रचार रथ के माध्यम से की जायेगी. प्रत्येक प्रचार रथ प्रतिदिन कम-से-कम तीन कार्यक्रमों में भाग लेगा. रथों के भ्रमण की पूरी रूपरेखा तैयार की गयी है.

इसके तहत 300 से अधिक पंचायत वाले जिलों में रथ 24 दिनों तक भ्रमण करेंगे. इसी तरह 300 से कम और 200 से ज्यादा पंचायत वाले जिलों में 20 दिन और 200 से कम पंचायत वाले जिलों में 15 दिनों तक रथ का भ्रमण होगा. आम लोगों को शराबबंदी के पक्ष में चलाये जाने वाले अभियान के बारे में भी खासतौर से जानकारी दी जायेगी.

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, सीएम के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार, पटना आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक प्रदीप कुमार झा, डीएम कुमार रवि समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ये खासियतें हैं इन रथों की

ये सभी प्रचार रथ जीपीएस, एलइडी स्क्रीन और वीडियो कैमरे से सुसज्जित हैं. जीपीएस के माध्यम से सभी रथों की रोजाना हर पल के रूट और स्थान को ट्रैक किया जा सकता है. एलइडी स्क्रीन पर इन तीन मुहिमों से जुड़ी तमाम फिल्मों, गानों और अन्य जागरूकता से संबंधित सामग्रियों को प्रदर्शित किया जायेगा. जिस कार्यक्रम या छोटी सभाओं में रथ शामिल होगा, वहां कैमरे से वीडियोग्राफी भी की जायेगी.

पांचवें चरण की हरियाली यात्रा आज मोकामा से
मुख्यमंत्री की पांचवें चरण की जल-जीवन-हरियाली यात्रा गुरुवार से शुरू होगी. 30 दिसंबर तक चलने वाली इस चरण की यात्रा के दौरान सीएम मोकामा, लखीसराय, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा और नालंदा जिलों में जायेंगे. 30 दिसंबर को पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास और कैमूर जिलों से संबंधित समीक्षा बैठक होगी. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री की यात्रा पटना जिले के मोकामा प्रखंड के माढ़ो पोखर के जीर्णोद्धार, पौधारोपण व सौंदर्यीकरण के अवलोकन के साथ शुरू होगी.
उसी दिन मुख्यमंत्री लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा के प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सूर्यगढ़ा प्रखंड के अन्य स्थलों पर किये गये कार्यों का अवलोकन करेंगे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भोजपुर के गड़हनी प्रखंड की ईचरी पंचायत में बागवानी मिशन के तहत पॉली हाउस निर्माण व पॉली हाउस में जरवेरा फूल की संरक्षित खेती, अमरूद व सब्जी की इंटर क्रॉपिंग खेती का अवलोकन करेंगे.
उसी दिन दोपहर में मुख्यमंत्री ईटाढ़ा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पास जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसी दिन मुख्यमंत्री 1:45 बजे बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड की उनवांस पंचायत में पोखर के सौंदर्यीकरण के अलावा उनवांस पंचायत सरकार भवन के पास आचार्य शिवपूजन सहाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
28 दिसंबर को मुख्यमंत्री शेखपुरा जिले के मटोखर दह गांव में तालाब व मत्स्य पालन के अलावा जल संचयन का अवलोकन करेंगे. दोपहर 1:30 बजे वहीं पर जागरूकता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. बाद में मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे नालंदा जिले के राजगीर में घोड़ाकटोरा और पंचाने नदी क्षेत्र में गंगा नदी के पानी संचयन के लिए प्रस्तावित हवाई सर्वेक्षण एवं स्थल निरीक्षण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें