पंचायत सरकार भवन का निर्माण अधूरा

दानापुर : प्रखंड की हथियाकांध पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. बावजूद ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है. जबकि अक्तूबर माह में भवन को हैंड ओवर करने की समय सीमा थी. बता दें कि पंचायत की जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पंचायत सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 8:32 AM

दानापुर : प्रखंड की हथियाकांध पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. बावजूद ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है. जबकि अक्तूबर माह में भवन को हैंड ओवर करने की समय सीमा थी.

बता दें कि पंचायत की जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि जनता को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने व आर्थिक कठिनाइयों से निजात मिल सके. पंचायत सरकार भवन बनाने का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर की सारी सुविधा पंचायत की जनता को अपने गृह पंचायत में तत्काल दिलाना था.
आरपीएस काउंटर के माध्यम से जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, भूमि स्वामित्व प्रमाण, दाखिल-खारिज, मनरेगा, पेंशन संबंधी व पंचायती राज के तहत दीवानी व फौजदारी वाद-विवादों का निबटारा आदि आसानी से हो सके. सरकार के विकास कार्यों की जानकारी जनता तक तत्परता पूर्वक पहुंचायी जा सके.
इसी उद्देश्यों से सरकार द्वारा करीब एक करोड़ 40 लाख की लागत से हथियाकांध पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. मुखिया रवींद्र कुमार ने बताया कि करीब एक करोड़ 40 लाख की लागत से पंचायत के हथियाकांध गांव करीब एक एकड़ में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
अभी तक ठेकेदार द्वारा भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह में ही भवन को हैंड ओवर करना था. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता से फोन पर संपर्क किया गया. परंतु उचित जवाब नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version