एडीइएच ने एनआरसी के विरोध में पुलिस पर लगाया आरोप

पटना : सीएए व एनआरसी का विरोध करने वाले आंदोलनकारियों का पुलिस दमन कर रही है. देश भर में गैर जरूरी रूप से पुलिस उनके साथ बल प्रयोग कर रही है. हद तो यह है कि पुलिस ने कई जगहों पर लाठीचार्ज और गोली चलने पर घायल लोगों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में जानबूझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 8:37 AM

पटना : सीएए व एनआरसी का विरोध करने वाले आंदोलनकारियों का पुलिस दमन कर रही है. देश भर में गैर जरूरी रूप से पुलिस उनके साथ बल प्रयोग कर रही है. हद तो यह है कि पुलिस ने कई जगहों पर लाठीचार्ज और गोली चलने पर घायल लोगों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में जानबूझ कर देरी की है.

यह आरोप बुधवार को एलायंस ऑफ डॉक्टर्स फॉर एथिकल हेल्थकेयर ने लगाया है. संस्था की ओर से इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि देश भर में पुलिस के द्वारा आंदोलनकारियों के बर्बर तरीके से दमन की खबरें आ रही हैं जो कि मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है.
कई मामले ऐसे भी सामने आये जिसमें पुलिस ने अस्पताल में घुस कर लोगों पर लाठीचार्ज किया है. इसमें कहा गया है कि कई मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि कुछ डॉक्टर ने जामिया में हुई हिंसा के दौरान अस्पताल आये मरीजों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव किया है.
बयान में मांग की गयी है कि मानवाधिकार आयोग इस तरह के मामलों की जांच करें. सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले डॉक्टरों की जांच मानवाधिकार आयोग और मेडिकल काउंसिल मिलकर करे. सरकार सभी डॉक्टरों व हेल्थ केयर सेक्टर में काम कर रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

Next Article

Exit mobile version