जीपीओ से गांधी मैदान को मिलेगा नया रास्ता

पटना : जाम से जूझ रही राजधानी को नये साल में दो सौगात मिलने वाली है. जीपीओ से आर ब्लॉक होते हुए भिखारी ठाकुर पुल व करबिगहिया से मीठापुर बस स्टैंड के लिए बन रहा फ्लाइओवर तैयार हो जायेगा और लोग इसकी सुविधा ले सकेंगे. यही नहीं जीपीओ से गांधी मैदान के लिए भी नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 9:29 AM

पटना : जाम से जूझ रही राजधानी को नये साल में दो सौगात मिलने वाली है. जीपीओ से आर ब्लॉक होते हुए भिखारी ठाकुर पुल व करबिगहिया से मीठापुर बस स्टैंड के लिए बन रहा फ्लाइओवर तैयार हो जायेगा और लोग इसकी सुविधा ले सकेंगे.

यही नहीं जीपीओ से गांधी मैदान के लिए भी नया रास्ता मिलने वाला है. इसके लिए पटना जंक्शन के पास बने हुए फ्लाइओवर को एक्जिीबिशन रोड फ्लाइओवर से आर्म बनाकर जोड़ा जा रहा है. यह आर्म अप्रैल तक तैयार हो जायेगा. इसके निर्माण से बिना जाम में फंसे पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाना आसान हो जायेगा.
करबिगहिया से मीठापुर बस स्टैंड फ्लाइओवर
जीपीआे फ्लाइओवर से करबिगहिया होते हुए मीठापुर बस स्टैंड की ओर बनने वाले फ्लाइओवर का भी निर्माण नये साल में पूरा हो जायेगा. फ्लाइओवर के बनने से बाइपास की तरफ से आनेवाले लोगों को आर ब्लॉक होते हुए सचिवालय की ओर आने में सुविधा होगी. इससे लोगों को हर रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी.
जीपीओ से भिखारी ठाकुर पुल
मार्च 2020 तक जीपीओ से आर ब्लॉक होते हुए भिखारी ठाकुर पुल को जोड़ने का काम पूरा हो जायेगा. निर्माण काम अंतिम चरण में है. आर ब्लॉक फ्लाइओवर के निर्माण से गर्दनीबाग, बिहार विधानसभा, सचिवालय की ओर से आने वाले लोगों को फ्लाइआेवर से ऊपर ही ऊपर कंकड़बाग, मीठापुर बस स्टैंड की ओर जाने का रास्ता मिल जायेगा. जीपीओ से आर ब्लॉक तक फोर लेन का फ्लाइओवर है. वीरचंद पटेल पथ की तरफ भी फोरलेन से उतरने का रास्ता है. वीरचंद पटेल पथ से आने वाले वाहन विधानसभा की तरफ नीचे-नीचे आगे बढ़ जायेंगे.
पटना जंक्शन व एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर जुड़ेगा
नये साल में जीपीओ फ्लाइओवर से पटना जंक्शन होकर
गांधी मैदान स्थित रामगुलाम चौक जाने के लिए नया रास्ता मिल जायेगा. पटना जंक्शन फ्लाइओवर में लगभग 120 मीटर का
आर्म बना कर उसे एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर से जोड़ा जा
रहा है. इससे पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने में आसानी
होगी और बेली रोड पर दबाव कम होगा. अभी पटना जंक्शन फ्लाइओवर से केवल चिरैयाटांड़ होते हुए कंकड़बाग की ओर
जाने की सुविधा है.

Next Article

Exit mobile version