ठंड बढ़ने से खतरे में सेहत : अस्पतालों में ब्रेन हैमरेज, निमोनिया और दमा के बढ़े मरीज
पटना : ठंड बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. पीएमसीएच की इमरजेंसी के प्रभारी डॉ अभिजीत कुमार सिंह कहते हैं कि इमरजेंसी में इन दिनों ठंड लगने से ब्रेन हैमरेज और चेस्ट पेन की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. इन मरीजों में बीपी बढ़ने […]
पटना : ठंड बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. पीएमसीएच की इमरजेंसी के प्रभारी डॉ अभिजीत कुमार सिंह कहते हैं कि इमरजेंसी में इन दिनों ठंड लगने से ब्रेन हैमरेज और चेस्ट पेन की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है.
इन मरीजों में बीपी बढ़ने की भी शिकायत मिल रही है. वहीं, आइजीआइएमएस की इमरजेंसी प्रभारी डॉ रितु कहती हैं कि हमारे यहां ठंड के कारण आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. सबसे ज्यादा निमोनिया और सांस से जुड़ी बीमारियाें की शिकायत लेकर मरीज आ रहे हैं. ब्रेन हैमरेज के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है.