पटना : तेजस्वी को गलत व सही में अंतर करना नहीं आता : संजय सिंह

जदयू नेता ने विपक्ष के नेता पर साधा निशाना पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष के नेता को गलत और सही कार्यों में अंतर करना नहीं आता. सरकार में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. विपक्ष का काम होता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 9:26 AM
जदयू नेता ने विपक्ष के नेता पर साधा निशाना
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष के नेता को गलत और सही कार्यों में अंतर करना नहीं आता. सरकार में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
विपक्ष का काम होता है कि राज्य में विकास की रफ्तार और धारदार बनाएं. दुनिया का सबसे कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति जल -जीवन- हरियाली, शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज बंदी व नशामुक्ति जैसे कामों पर सवाल नहीं उठा सकता. तेजस्वी यादव ने इस पर सवाल खड़ा करके अपने ज्ञान पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.
संजय सिंह ने कहा है कि जल-जीवन-हरियाली जैसी योजना को समय -सीमा के दायरे में नहीं बांधा जा सकता. चुनाव तो अपने तय वक्त पर ही होगा, लेकिन योजना बदस्तूर जारी रहेगी. तेजस्वी इसकी चिंता नहीं करें कि अगली सरकार क्या करेगी. बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर पूरा भरोसा है और चुनाव के बाद विकास के लिए जनादेश का रिन्युअल तय है. पारदर्शी शासन और बिहार का विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार का संकल्प है. राज्य के खजाने पर केवल जनता का अधिकार है और इसका इस्तेमाल केवल जन विकास योजनाओं के लिए किया जा रहा.

Next Article

Exit mobile version