पटना : जदयू ने राज्य के 72 हजार बूथों पर बनाये अध्यक्ष और सचिव, जनता से करेंगे संपर्क

पटना : जदयू ने राज्य के 72 हजार बूथों पर बनाये अध्यक्ष और सचिव, जनता से करेंगे संपर्क पटना : भाजपा की तर्ज पर राज्य के सभी बूथों पर प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की भागीदारी से जदयू अपने संगठन को मजबूत करने में जुटा है. पार्टी ने सभी 72 हजार बूथों पर अध्यक्ष और सचिव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 9:30 AM
पटना : जदयू ने राज्य के 72 हजार बूथों पर बनाये अध्यक्ष और सचिव, जनता से करेंगे संपर्क
पटना : भाजपा की तर्ज पर राज्य के सभी बूथों पर प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की भागीदारी से जदयू अपने संगठन को मजबूत करने में जुटा है. पार्टी ने सभी 72 हजार बूथों पर अध्यक्ष और सचिव का मनाेनयन पूरा कर लिया है. पार्टी मनाेनीत बूथ अध्यक्षों को पंचायत, जिला और राज्य के पदाधिकारियों से सीधा जोड़ने की प्रक्रिया में लगी है. सभी बूथ अध्यक्षों व सचिवों को आम लोगों से संपर्क विकसित करने का निर्देश दिया गया है.
जदयू विधानसभा चुनाव में खुद को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करना चाहता है. सूत्रों का कहना है कि संगठन के स्तर पर बूथ ही सबसे निचली इकाई है. ऐसे में पार्टी ने 72 हजार बूथों पर अध्यक्ष और सचिव का मनाेनयन पूरा करने के साथ ही एक लाख 44 हजार सक्रिय पदाधिकारियों की तैनाती कर दी है. वहीं, जदयू में 30 प्रकोष्ठ हैं. यदि सभी प्रकोष्ठों ने अपने एक-एक सदस्य को भी यदि सभी बूथों पर सक्रिय भागीदारी के लिए नियुक्त कर दिया, तो सभी बूथों पर जदयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या करीब 23 लाख हो जायेगी. पार्टी ने सदस्यता अभियान में 50 लाख से अधिक सदस्य बनाये हैं.
सभी विधानसभा सीटों पर होगा फायदा
पार्टी सूत्रों का कहना है कि राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर संगठन को मजबूत करने की मकसद से पानी सुनियोजित तरीके से काम कर रही है. इसका फायदा पार्टी के साथ ही एनडीए गठबंधन की घटक दलों को भी चुनाव के समय होगा.

Next Article

Exit mobile version