पटना : अपने विभागों में ही कर्मी सुधरवा सकते हैं अपना नाम-पता
पटना : अब किसी विभाग के किसी स्तर के कर्मी को सीएफएमएस (कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) में अपना नाम-पता समेत अन्य किसी तरह की निजी जानकारी में संशोधन कराने के लिए परेशान नहीं होना होगा. कर्मियों को अगर उनके नाम, पता, जन्म तिथि, उम्र समेत अन्य किसी तरह की जानकारी में किसी तरह का संशोधन […]
पटना : अब किसी विभाग के किसी स्तर के कर्मी को सीएफएमएस (कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) में अपना नाम-पता समेत अन्य किसी तरह की निजी जानकारी में संशोधन कराने के लिए परेशान नहीं होना होगा.
कर्मियों को अगर उनके नाम, पता, जन्म तिथि, उम्र समेत अन्य किसी तरह की जानकारी में किसी तरह का संशोधन कराना है, तो यह काम उनके विभाग में ही हो जायेगा. इसके लिए उन्हें वित्त विभाग में दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए सीएफएमएस में खास तरह का प्रावधान किया गया है. इसके तहत सभी विभाग में इस विशेष सॉफ्टवेयर के लिए एक विभागीय एडमिन बनाया गया है.
इन संबंधित अधिकारियों को लॉग-इन और पासवर्ड दिया गया है. इसकी मदद से किसी कर्मी की जानकारी में संशोधन किया जा सकता है. इसके लिए संबंधित कर्मी को पहले अपने विभागीय प्रधान से एप्रुवल लेना होगा. इसके बाद यह प्रस्ताव विभागीय एडमिन के पास चला जायेगा और इसके स्तर से इसमें सुधार कर दिया जायेगा. सामान्य बदलाव के लिए वित्त विभाग में आने की जरूरत किसी कर्मी को नहीं पड़ेगी. वित्त विभाग ने सभी विभागों और जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र लिखा है.
सीएफएमएस में अब तक तीन लाख 10 हजार कर्मियों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है. परंतु इसमें कर्मियों की कुछ निजी जानकारी में कुछ गड़बड़ी होने के कारण कई बार वेतन मिलने में समस्या या देरी होती है.
अब विभागीय स्तर पर ही इसमें सुधार होने से सभी कर्मियों को समय पर वेतन मिलेगा. कर्मियों के डाटाबेस में पूरी जानकारी हमेशा अपडेट रहेगी. अभी भी बड़ी संख्या में सिपाहियों और शिक्षकों का एकाउंट नंबर, सर्विस बुक समेत सभी निजी रिकॉर्ड संबंधित विभाग की तरफ से मुहैया नहीं कराने के कारण इनकी इंट्री सीएफएमएस में नहीं हो सकी है और इनका डाटाबेस तैयार नहीं हो सका है