पटना :सीएनजी किट के लिए दस कंपनियां करेंगी काम
पटना :राज्य भर में डीजल व पेट्रोल चालित तीन पहिया गाड़ियों को सीएनजी में कनवर्ट करने के लिए परिवहन विभाग ने सात और कंपिनयों को अनुमति दी है. फरवरी से पटना के अलावा अन्य जिलों में भी सीएनजी किट लगाया जायेगा.इस कारण से सात अन्य कंपनियों को भी जनवरी में वर्क ऑर्डर दिया जायेगा. 31 […]
पटना :राज्य भर में डीजल व पेट्रोल चालित तीन पहिया गाड़ियों को सीएनजी में कनवर्ट करने के लिए परिवहन विभाग ने सात और कंपिनयों को अनुमति दी है. फरवरी से पटना के अलावा अन्य जिलों में भी सीएनजी किट लगाया जायेगा.इस कारण से सात अन्य कंपनियों को भी जनवरी में वर्क ऑर्डर दिया जायेगा. 31 जनवरी, 2021 से पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल एवं फुलवारीशरीफ नगर पर्षद में डीजल चालित ऑटो का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो जायेगा, ताकि बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की एक सौ नगर बसों को सीएनजी में कनवर्ट करना है.
परिवहन निगम के अभी 110 नगर बस हैं. पथ परिवहन निगम ने अगस्त में ही बसों को सीएनजी में बदलने के लिए टेंडर निकाला था. नगर बसों को सीएनजी में बदलने में पथ परिवहन निगम को करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. एक नगर बस को सीएनजी में तब्दील करने में चार लाख रुपये तक खर्च होंगे.पटना में 300 से अधिक डीजलऑटो ने सीएनजी में कनवर्ट करवा लिया है.