मसौढ़ी : दुकान का शटर तोड़ 41 टीवी उड़ाये

मसौढ़ी : स्थानीय नगर के स्टेशन रोड स्थित विश्वकर्मा मार्केट में न्यू हिंद इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान का शटर को उखाड़ बीते बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे 26 हजार रुपये समेत सवा दो लाख की विभिन्न कंपनियों की 41 एलइडी टीवी पर हाथ साफ कर दिया. गुरुवार की सुबह दुकान मालिक मो मुख्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 9:44 AM
मसौढ़ी : स्थानीय नगर के स्टेशन रोड स्थित विश्वकर्मा मार्केट में न्यू हिंद इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान का शटर को उखाड़ बीते बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे 26 हजार रुपये समेत सवा दो लाख की विभिन्न कंपनियों की 41 एलइडी टीवी पर हाथ साफ कर दिया.
गुरुवार की सुबह दुकान मालिक मो मुख्तार आलम को इसकी जानकारी तब हुई, जब उसके मुहल्ले नगर के रहमतगंज निवासी मो नसीम घर से निकल स्टेशन के पास चाय पीने गया. नसीम से सूचना पाकर दुकानदार मुख्तार आलम पहुंचे. वे दुकान की स्थिति देख विचलित हो गये. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की.
दुकानदार मुख्तार आलम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. एक सप्ताह के भीतर नगर में दो इलेक्ट्राॅनिक्स दुकानों में चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया. मुख्तार आलम बीते बुधवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. बताया जाता है कि बुधवार की रात चोरों ने पहले दुकान के बाहर एक बड़ा-सा तिरपाल टांग दिया था, ताकि उधर से गुजरने वाले किसी को उसके द्वारा दुकान में की जा रही चोरी को कोई नहीं देख सके. इसके बाद चोरों ने जैक लगा दुकान का शटर उखाड़ दिया और दुकान में रखी 41 एलइडी टीवी एवं गल्ले में रखे 26 हजार रुपये निकाल लिये. बाद में चोरों ने टीवी को अपने साथ लाये किसी वाहन पर लाद लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version