पटना : कैट ने अमेजन-फ्लिपकार्ट का अर्थी जुलूस निकाला

पटना : इ-कॉमर्स बाजार व भारत के खुदरा व्यापार के उपनिवेशवाद के खिलाफ अपना गुस्सा और आक्रोश प्रदर्शित करते हुए शुक्रवार को पटना सहित देश भर में व्यापारियों ने बड़ी संख्या में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से एक दिवसीय भूख हड़ताल की और अर्थी जुलूस निकाला. पटना में रामगुलाम चौक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 6:19 AM
पटना : इ-कॉमर्स बाजार व भारत के खुदरा व्यापार के उपनिवेशवाद के खिलाफ अपना गुस्सा और आक्रोश प्रदर्शित करते हुए शुक्रवार को पटना सहित देश भर में व्यापारियों ने बड़ी संख्या में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से एक दिवसीय भूख हड़ताल की और अर्थी जुलूस निकाला. पटना में रामगुलाम चौक से डाकबंगला चौराहे तक अर्थी जुलूस निकाला गया. जिसमें पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों के व्यापारियों ने भाग लिया.
कैट ने अमेजन व फ्लिपकार्ट सहित अन्य इ-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है. कैट बिहार चैप्टर के चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय इ-काॅमर्स बाजार सभी प्रकार की अनुचित व्यापारिक कुप्रथाओं से मुक्त हो और जब तक सरकार इन कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तब तक हमारा राष्ट्रीय आंदोलन जारी रहेगा. कैट के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि अमेजन व फ्लिपकार्ट अब व्यापारी के अनुकूल होने व छोटे व्यापारियों को अपने पोर्टल पर आने के लिए एक ड्रामा करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये दोनों कंपनियां कीमतों को कम करके कृत्रिम रूप से जीएसटी राजस्व के करोड़ के नुकसान में लिप्त हैं. जुलूस में कैट के प्रदीप सिंह यादव, गणेश कुमार खेमका, अजय गुप्ता, अरुण गुप्ता, टीआर गांधी, शिव गुप्ता, मुकेश जैन, शेख मंसूर, सत्यनारायण अग्रवाल, धर्मनाथ साह, सुजीत कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version