पटना : पटना, दरभंगा और खगड़िया जिले की सड़कें चकाचक बनेंगी, साथ ही तीन नये आरसीसी पुल बनाये जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग ने 386.40 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इस राशि से करीब लगभग 35 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों की मरम्मत की जायेगी.
यह जानकारी शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने दी. उन्होंने बताया कि पटना जिले की दो योजनाओं के लिए 17.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इसके तहत लगभग 12 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का विकास किया जायेगा. पटना जिले के मोरियावां से चैनपुर (चंद्रपुरा) एनएच-98 में 7.20 किमी की लंबाई में सड़क का मजबूतीकरण किया जाना है.
इस पर करीब सात करोड़ 97 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं पटना-गया (एसएच-1) इलाहीबाग से डंपिंग यार्ड होते हुए श्रीकृष्णानगर (एनएच-30) फोरलेन में 4.75 किमी की लंबाई में मिट्टी, सड़क पर परत चढ़ाने, रोड शिफ्टिंग, आरसीसी ड्रेन सहित अन्य काम के लिए नौ करोड़ 33 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है. दरभंगा और खगड़िया जिला के अंतर्गत कुशेश्वर स्थान (एसएच-56) से फुलतोड़ा घाट के बीच करीब 22.90 किमी की लंबाई में मिट्टी, सीमेंट कंक्रीट पथ, भू-अर्जन, डायवर्सन, बचाव, रिटेनिंग वॉल सहित अन्य कार्य के लिए 369.09 करोड़ रुपये की स्वीकृति विभाग ने दी है. साथ ही 104.64 करोड़ रुपये तीन उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए मंजूरी किये गये हैं.
दो आरसीसी पुल कुशेश्वर स्थान-फुलतोड़ा पथ के चौथे व 5.50वें किमी के पास बलान नदी पर एप्रोच रोड के साथ बनेगा.साथ ही तीसरा आरसीसी पुल नौवें किमी में कोसी नदी पर एप्रोच रोड के साथ बनेगा.