पटना : अपनी जमीन वाले किसान 200 क्विंटल तक बेच सकेंगे धान
डीएम ने की बैठक, अब तक 4277 किसानों ने कराया निबंधन पटना : धान खरीद को लेकर बनायी गयी टास्क फोर्स के साथ डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में सामान्य धान 1815 रुपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ‘ए’ धान 1835 रुपये प्रति क्विंटल की दर से क्रय […]
डीएम ने की बैठक, अब तक 4277 किसानों ने कराया निबंधन
पटना : धान खरीद को लेकर बनायी गयी टास्क फोर्स के साथ डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में सामान्य धान 1815 रुपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ‘ए’ धान 1835 रुपये प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया जाना है. इस वर्ष न्यूनतम लक्ष्य 1,15,000 लाख टन रखने का निर्णय लिया गया है. इस वर्ष अब तक 4,277 हजार किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए ऑनलाइन निबंधन किया गया है.
डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक किसानों का निबंधन शीघ्र करायें और धान क्रय में तेजी लायें. दरअसल अपनी जमीन पर खेती करने वाले किसान अधिकतम 200 क्विंटल तक एवं दूसरे के जमीन पर खेती करने वाले किसान 75 क्विंटल तक धान बेच सकेंगे. स्वच्छ छवि वाले 235 पैक्स व 16 व्यापार मंडल को मिलाकर कुल 251 समितियों को धान क्रय के लिए नामित किया गया है तथा धान खरीद करने वाले सभी समितियों को कैश क्रेडिट उपलब्ध करा दी गयी है. इस वर्ष किसानों को 48 घंटों के अन्दर भुगतान की व्यवस्था की गयी है. निगम मुख्यालय द्वारा इस बार चार सीएमआर गोदामों जिसमें बाढ़, कटरा, दीघा एवं बिहटा में जमा कराया जायेगा.
61 मिलों द्वारों आनलाॅइन कराया गया निबंधन : जिले में अब तक 61 मिलों द्वारा मिलिंग के लिए ऑन लाइन निबंधन किया गया है. मिलों का सत्यापन का कार्य चतुर्थ स्तरीय समिति द्वारा किया जा रहा है. डीएम ने आदेश दिया कि सभी मिलों का शीघ्र संयुक्त जांच कर डीएम ने रिपोर्ट मांगा है. सभी मिलों पर मिलिंग कार्य के पर्यवेक्षण के लिए एक पदाधिकारी, कर्मी की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त सभी क्रय केंद्र पर नमी मापक यंत्र की उपलब्धता है. 17 प्रतिशत तक नमी वाले धान को खरीदने का निर्देश है.