पटना सिटी : एनएमसीएच में न्यूरो सर्जन की तैनाती

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्सिडेंट वाले मरीज अब पीएमसीएच रेफर नहीं होंगे, बल्कि अस्पताल में ही उनका उपचार न्यूरो सर्जन करेंगे. इसके लिए न्यूरो सर्जन डॉक्टर की तैनाती हो गयी है. अस्पताल के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि न्यूरो सर्जरी विभाग खोला गया है. इसमें ओपीडी की सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 9:11 AM
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्सिडेंट वाले मरीज अब पीएमसीएच रेफर नहीं होंगे, बल्कि अस्पताल में ही उनका उपचार न्यूरो सर्जन करेंगे. इसके लिए न्यूरो सर्जन डॉक्टर की तैनाती हो गयी है. अस्पताल के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि न्यूरो सर्जरी विभाग खोला गया है.
इसमें ओपीडी की सुविधा अभी मिलेगी, लेकिन दस बेड व आॅपरेशन थियेटर की व्यवस्था होने के बाद यह स्वतंत्र विभाग के तौर पर कार्य करेगा. दरअसल अस्पताल महात्मा गांधी सेतु, फोर बाइपास के निकट होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त मरीज सबसे पहले अस्पताल में उपचार के लिए आते हैं, लेकिन न्यूरो चिकित्सक व विभाग के नहीं रहने की स्थिति में मरीज को यहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता था.
प्राचार्य ने बताया कि सरकार के आदेश के आलोक में विभाग खोला गया है. इससे मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा. प्राचार्य ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण को निर्देश दिया कि विभाग के लिए ओपीडी व ओटी की व्यवस्था में जो भी आवश्यक संसाधन है, वह उपलब्ध कराया जाये.
अस्पताल में हाल के दिनों में कॉर्डियोलॉजी व नेफ्रोलॉजी विभाग आरंभ हुआ था. प्राचार्य ने बताया कि नेफ्रोलॉजी में एक और डॉक्टर ने योगदान दे दिया है. जबकि शिशु रोग विभाग में 11 और डॉक्टरों ने योगदान दिया है. अब अस्पताल में तीनों विभाग स्वतंत्र तौर पर करेगा, इसके लिए कार्य कराया जा रहा है. आने वाले समय में विभाग को और सुविधा मिले, इसके लिए भी प्राचार्य ने अपने स्तर से कार्य कराने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version