बिहार पुलिस पर सवाल उठाने का हक तेजस्वी को नहीं
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा है कि उन्हें बिहार पुलिस के काम पर सवाल उठाने का हक नहीं है. बिहार पुलिस सक्षम है कि वह न्यायपूर्ण तरीके से अपने फैसले ले सकती है. उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा है कि उन्हें बिहार पुलिस के काम पर सवाल उठाने का हक नहीं है.
बिहार पुलिस सक्षम है कि वह न्यायपूर्ण तरीके से अपने फैसले ले सकती है. उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. साथ ही बिहार में सार्थक काम कर रही है. आज बिहार पुलिस के बदौलत ही क्राइम पर कंट्रोल है. लोग भयमुक्त हैं.
लोगों में दहशत का माहौल नहीं है. संजय सिंह ने कहा कि राजद के जंगलराज के 15 साल में लोग डर के साये में जीते थे. पुलिसिया कार्रवाई बिना सीएम हाउस के आदेश के बगैर नहीं होती थी. पुलिस पूरी तरह से बंधी हुई थी. पुलिस के बड़े अफसर से लेकर थाने तक की ट्रांसफर-पोस्टिंग सीएम हाउस में हुआ करती थी.
झारखंड विधानसभा में राजद को एक सीट पर जीत मिलने पर संजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ऐसे उत्साहित हो रहे हैं जैसे वह जेल से बाहर ही आ गये हों. वे जेल से ही अपनी राजनीति को धार देने में लगे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने लगे हैं. उन्होंने राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसी कौन-सी मुहिम बिहार में चलायी, जिसका फायदा बिहार के लोगों को हुआ?