Advertisement
पटना : जेटली की प्रतिमा का सीएम ने किया अनावरण
कंकड़बाग पार्क में लगी भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री की प्रतिमा कार्यक्रम में बेटे रोहन व बेटी सोनाली ने कहा कि अरुण जेटली को बिहार से खास लगाव था पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा कंकड़बाग स्थित […]
कंकड़बाग पार्क में लगी भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री की प्रतिमा
कार्यक्रम में बेटे रोहन व बेटी सोनाली ने कहा कि अरुण जेटली को बिहार से खास लगाव था
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा कंकड़बाग स्थित पार्क में लगायी गयी है. इस प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को किया.
इस अवसर पर राज्य सरकार के विशेष आमंत्रण पर दिल्ली से अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली, उनकी बेटी सोनाली जेटली, बेटे रोहन जेटली और बहू मेहर जेटली इस समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान संगीता जेटली भावुक हो गयीं. इस मौके पर अरुण जेटली के बेटे रोहन और बेटी सोनाली जेटली ने कहा कि बिहार से अरुण जेटली का खास लगाव था.
बिहार सरकार ने उनकी प्रतिमा का अनावरण कर उनका सम्मान किया है. यह उन्हें अच्छा लगा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी व जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा सहित बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक सहित आला अधिकारी मौजूद थे.
सभी ने अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बिहार से गहरा रिश्ता रहने के कारण नीतीश सरकार अरुण जेटली की जयंती राजकीय समारोह के तौर पर मना रही है. दरअसल राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि किसी महापुरुष की मूर्ति को शहर के किसी चौक-चौराहों पर स्थापित नहीं किया जायेगा. इस कारण अब महापुरुषों की मूर्तियों को अलग-अलग पार्कों में स्थापित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement