ठंड का कहर : अभी और गिरेगा तापमान नहीं मिलेगी ठंड से राहत
पटना-गया की रात लंदन से भी अधिक सर्द पटना : पटना सहित पूरे बिहार में ठंड कहर बरपा रही है. शनिवार को सर्दी ने तो हद पार कर लिया. पटना का न्यूनतम तापमान लंदन से भी कम दर्ज किया गया. पटना की रात लंदन से भी अधिक सर्द हो गयी. बीबीसी वेदर बुलेटिन के अनुसार […]
पटना-गया की रात लंदन से भी अधिक सर्द
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में ठंड कहर बरपा रही है. शनिवार को सर्दी ने तो हद पार कर लिया. पटना का न्यूनतम तापमान लंदन से भी कम दर्ज किया गया. पटना की रात लंदन से भी अधिक सर्द हो गयी.
बीबीसी वेदर बुलेटिन के अनुसार शनिवार को लंदन का अधिकतम तापमान नौ डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शनिवार को पटना का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गया में शनिवार को पूरे राज्य में सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगे मौसम अभी और सर्द होने वाला है.
पटना, गया से लेकर कई शहर सुबह शाम अत्यधिक घने कुहरे की चपेट में रहेंगे. दोपहर में हल्की धूप से राहत मिल सकती है. वहीं एक से दो जनवरी को राज्य के कई शहरों में हल्की बारिश की आशंका है. फिर न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. पटना में अधिकतम तापमान में सात डिग्री गिरावट के साथ 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतमतापमान में चार डिग्री की गिरावट के साथ पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गया में अधिकतम तापमान में दस डिग्री की गिरावट के साथ 13.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री की गिरावट के साथ 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान में सामान्य से सात डिग्री की गिरावट के साथ 15.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की गिरावट के साथ पारा 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना, गया, मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्णिया, सुपौल में भी सीवियर कोल्ड-डे वाली स्थिति रही.
41 में 24 जोड़ी विमान लेट से पटना पहुंचे
ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, यात्री परेशान
पटना में टूटा सात वर्षों का िरकॉर्ड
राजस्थान के सीकर में पेड़ की टहनियों पर जमी बर्फ
दिसंबर के नाम आठ कोल्ड डे दर्ज
आठ कोल्ड डे और सात सीवियर कोल्ड डे दिसंबर के नाम रेकॉर्ड हो चुके हैं. कोल्ड डे तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम -से -कम 4.5 डिग्री कम हो जाये. दूसरा सीवियर कोल्ड डे वह होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है.