पटना : शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों का रास्ता साफ, मिला एनओसी
पटना : सांसद और विधायकों द्वारा शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए भेजी गयी अनुशंसा सूची पर आगे काम शुरू हो गया है. नगर निगम की एनआेसी नहीं मिलने के कारण विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब नगर निगम से अनुशंसा मिल गयी है. इसके बाद शहरी क्षेत्र के जिन […]
पटना : सांसद और विधायकों द्वारा शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए भेजी गयी अनुशंसा सूची पर आगे काम शुरू हो गया है. नगर निगम की एनआेसी नहीं मिलने के कारण विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था.
लेकिन अब नगर निगम से अनुशंसा मिल गयी है. इसके बाद शहरी क्षेत्र के जिन विधायकों ने प्राथमिकता के आधार पर अपने क्षेत्र में काम कराये जाने की अनुशंसा की थी, उनके क्षेत्र में काम शुरू हो गया है. यहां बता दें कि शहरी क्षेत्र में विधायक और सांसद द्वारा भेजी गयी अनुशंसा रिपोर्ट को आगे बढ़ाने से पहले नगर निगम से एनओसी ली जाती है.ऐसा इसलिए किया जाता है, जिससे एक ही सड़क या नाली निर्माण पर दो बार काम होने से रोका जाये.
सांसद सीपी ठाकुर, दीघा विधायक समेत अन्य की है अनुशंसा : दीघा विधायक संजीव चौरसिया, राज्य सभा सांसद सीपी ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए अनुशंसा सूची जिला योजना कार्यालय को भेज रखा है.
लेकिन काफी दिनों से एनआेसी नहीं होने पर कार्य आगे नहीं बढ़ रहा था. बीते दिनों जिला योजना कार्यालय ने नगर निगम से एक पदाधिकारी को बुलाकर अनुशंसा रिपोर्ट को एनआेसी के लिए सौंपा था. अब इसके बाद विकास कार्य के लिए पैसा रिलीज किया जायेगा.