पटना : पीयू अभिलेखागार का ताला तोड़ घुस गयीं महिलाएं

मच्छरदानी व्यवसायी का फैमिली फ्रेंड ही था लाइनर पटना : जक्कनपुर थाने के दोपुलवा के पास दो दिसंबर की अहले सुबह हुई मच्छरदानी व्यवसायी हरिहर प्रसाद की हत्या मामले में उनके फैमिली फ्रेंड ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. जक्कनपुर इलाके के अपराधी बिट्टु पासवान ने घटना को अंजाम दिलाया था. बिट्टु अपने गिरोह काे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 9:14 AM
मच्छरदानी व्यवसायी का फैमिली फ्रेंड ही था लाइनर
पटना : जक्कनपुर थाने के दोपुलवा के पास दो दिसंबर की अहले सुबह हुई मच्छरदानी व्यवसायी हरिहर प्रसाद की हत्या मामले में उनके फैमिली फ्रेंड ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. जक्कनपुर इलाके के अपराधी बिट्टु पासवान ने घटना को अंजाम दिलाया था. बिट्टु अपने गिरोह काे खड़ा करने की कोशिश में लगा है. सूत्रों के अनुसार हरिहर प्रसाद के घर में उक्त फैमिली फ्रेंड का आना-जाना था और उसका संबंध बिट्टु पासवान से था. उसने बिट्टु को जानकारी दी कि अगर हरिहर प्रसाद के कार्यालय में अहले सुबह में लूट किया जाये, तो कम-से-कम 12 लाख रुपये हाथ लग सकते हैं.
कार्यालय में उतने रुपये रखे होते थे, जिसकी फैमिली फ्रेंड को जानकारी थी. लेकिन वह कुछ दिनों से उसने वहां जाना बंद कर दिया था. हरिहर प्रसाद भी उतने रुपयों को रखने से बचने लगे थे. इधर, बिट्टु पासवान ने अभिषेक उर्फ नागा व देवेश को लूट करने के लिए तैयार किया और घटना को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर देवेश ने गोली चला दी, जाे हरिहर प्रसाद को लगी और उनकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस लाइनर के नाम की जानकारी नहीं दे रही है.
बिट्टु ने दी थी पिस्टल
जिस पिस्टल से घटना को अंजाम दिया गया, उसे देवेश को बिट्टु ने दिया था. सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने के समय बिट्टु भी घटनास्थल पर था. अभिषेक, देवेश व एक अन्य ने भागते समय पिस्टल बिट्टु को सौंप दिया.
बिट्टु वहां से पिस्टल लेकर निकल गया. पुलिस बिट्टु पासवान को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बिट्टु पासवान के पकड़े जाने के बाद पिस्टल की बरामदगी हो सकती है. लाइनर की तलाश की जा रही है. विदित हो कि दो दिसंबर की सुबह अपराधियों ने लूट के क्रम में मच्छरदानी व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version