पटना : छेड़खानी के डर से छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा आरोपित पकड़ा गया
पटना : गांधी मैदान थाने की पुलिस ने सालिमपुर अहरा निवासी व मनचले अंशु कुमार को 10वीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खास बात यह है कि इस मनचले की हरकत से छात्रा काफी डर गयी थी और उसने स्कूल तक जाना छोड़ दिया था. हालांकि, मामले […]
पटना : गांधी मैदान थाने की पुलिस ने सालिमपुर अहरा निवासी व मनचले अंशु कुमार को 10वीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खास बात यह है कि इस मनचले की हरकत से छात्रा काफी डर गयी थी और उसने स्कूल तक जाना छोड़ दिया था.
हालांकि, मामले की जानकारी छात्रा के पिता की ओर से मिलने पर गांधी मैदान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सालिमपुर अहरा में छापेमारी कर अंशु को गिरफ्तार कर लिया. वह भी छात्र है.
कई दिनों से कर रहा था परेशान : बताया जाता है कि अंशु कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था. छात्रा गांधी मैदान इलाके में ही एक स्कूल में पढ़ती है. छात्रा जब भी अपने स्कूल जाती, तो वह उसके पीछे लग जाता. इस दौरान अश्लील फब्तियां भी कसता था. वह स्कूल के बाहर भी खड़ा रहता और उसके पीछे-पीछे तक घर तक आता था. छात्रा इस घटना के बाद से काफी डर गयी थी. वह चार दिनों से स्कूल भी नहीं जा रही थी.
इसके बाद छात्रा के पिता ने मामले की जानकारी शुक्रवार को गांधी मैदान पुलिस को दी. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापेमारी की. इसके बाद छेड़खानी के आरोपित अंशु कुमार को पकड़ लिया गया और शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.