पटना :वैन को जबरन हटाया, चालक से की हाथापाई

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा भेजे गये बहू ऐश्वर्या राय के सामान को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार की शाम 7:30 बजे स्कॉर्पियो सवार युवकों ने दोनों पिकअप वैन के चालक संजय कुमार व रविरंजन यादव के साथ हाथापाई की और गाड़ी को जबरन चंद्रिका राय के आवास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 9:15 AM
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा भेजे गये बहू ऐश्वर्या राय के सामान को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार की शाम 7:30 बजे स्कॉर्पियो सवार युवकों ने दोनों पिकअप वैन के चालक संजय कुमार व रविरंजन यादव के साथ हाथापाई की और गाड़ी को जबरन चंद्रिका राय के आवास के सामने से हटाने को मजबूर कर दिया. इसके बाद दोनों पिकअप वैन को चालकों ने फिलहाल बेली रोड में अभिलेखागार भवन के पास लगाया है.
इधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थानाध्यक्ष पहुंचे. चालक संजय कुमार ने बताया कि वे लोग पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के आवास के बाहर गाड़ी के समीप बैठ कर आग ताप रहे थे. इसी बीच एक स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग पहुंचे और उन लोगों को हाथ पकड़ कर उठा दिया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे. इसके बाद वे लोग धक्का-मुक्कीऔर हाथापाई करने लगे. इसके बाद उन लोगों ने दोनों गाड़ियों को वहां से तुरंत हटाने कोकहा. चालकों ने बताया कि युवक चंद्रिका राय के समर्थक थे. वहीं, चंद्रिका राय के आवास के बाहर पिकअप वैन पर लदे सामान का शास्त्री नगर पुलिस लेखा-जोखा कर रही है. उक्त सामान को अब मजिस्ट्रेट के हवाले किया जायेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सचिवालय थाना पुलिस को अपनी बहू ऐश्वर्या
राय के सामान को उसके पिता चंद्रिका राय के आवास पर भिजवाने की जानकारी दी है. राबड़ी देवी की ओर से शुक्रवार को ही एक पत्र पुलिस को सौंपा गया और बताया गया कि उन्होंने ऐश्वर्या का सारा सामान उसके घर पर भिजवा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने महिला हेल्पलाइन द्वारा प्रतिनियुक्त प्रोटेक्शन ऑफिसर को भी जानकारी दी है.
राबड़ी देवी द्वारा भेजे
गये बहू ऐश्वर्या राय के सामान का मामला
बेली रोड में अभिलेखागार भवन के पास लगी गाड़ी
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचना पड़ा शास्त्री नगर पुलिस को

Next Article

Exit mobile version