पटना : 30 से मैंगल्स रोड से खुलेगा इको पार्क का चौथा गेट
पटना : इको पार्क में प्रवेश का चौथा गेट खुलेगा. मैंगल्स रोड में बने इस नये गेट का उदघाटन सीएम के द्वारा 30 दिसंबर को होने की संभावना है. इको पार्क के रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि उन्हें 29 तक इस गेट को पूरी तरह तैयार करने के लिए कहा गया है […]
पटना : इको पार्क में प्रवेश का चौथा गेट खुलेगा. मैंगल्स रोड में बने इस नये गेट का उदघाटन सीएम के द्वारा 30 दिसंबर को होने की संभावना है.
इको पार्क के रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि उन्हें 29 तक इस गेट को पूरी तरह तैयार करने के लिए कहा गया है और तेजी से इस पर काम हो रहा है. गेट के आसपास के सौंदर्यीकरण के लिए एक हजार से अधिक पौधा लगाया गया है. शनिवार को दिन भर इसमें मजदूर और माली लगे रहे और गेट लगभग तैयार हो गया है.गेट के बगल में बनेगा पार्किंग : गेट के बगल में पार्किंग बनाने की भी योजना है.
यह पार्किंग विकास भवन के सामने सड़क के दूसरी ओर इको पार्क की चारदीवारी के किनारे स्थित उस भूमि पर बनाया जायेगा जिसे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पिछले दिनों खाली कराया गया था. इससे इको पार्क में आने वाले लोगों को वाहन पार्क कराने के लिए दूर नहीं जाना होगा और न ही सड़क किनारे वाहनों के खड़े करने से मैंगल्स रोड में आवागमन में किसी तरह की परेशानी होगी.
वीआइपी के लिए रिजर्व हो जायेगा गेट संख्या एक : नया गेेट खुलने के बाद इको पार्क में गेटों की संख्या चार हो जायेगी. हालांकि वर्तमान गेट संख्या एक को वीआइपी के आवागमन के लिए आरक्षित कर देने की संभावना है.
पार्क डिविजन के डीएफओ शशिकांत कुमार ने कहा कि इस बारे में अभी उन तक कोई निर्देश नहीं आया है. लेकिन गेट संख्या एक के सामने की सड़क के किनारे कई वीआइपी के बंगले होने से गेट के सामने लगने वाले वाहनों की कतार से उनको आने जाने में परेशानी होती है. लिहाजा हो सकता है कि भविष्य में इस तरह की व्यवस्था की जाये.