पटना व गया रूट में बनायी जायेंगी दो स्टेबलिंग लाइन

पटना : पटना-गया रेल रूट पर मेन लाइन के अलावा दो स्टेबलिंग लाइनें बनेंगी, जिन पर ट्रेनें खड़ी हो सकेंगी. इससे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर बेवजह ट्रेनों को खड़ा करने से मुक्ति मिलेगी व परिचालन आसान हो जायेगा. जानकारी के मुताबिक ट्रेनों के बेवजह खड़ा रहने के कारण ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 9:17 AM
पटना : पटना-गया रेल रूट पर मेन लाइन के अलावा दो स्टेबलिंग लाइनें बनेंगी, जिन पर ट्रेनें खड़ी हो सकेंगी. इससे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर बेवजह ट्रेनों को खड़ा करने से मुक्ति मिलेगी व परिचालन आसान हो जायेगा. जानकारी के मुताबिक ट्रेनों के बेवजह खड़ा रहने के कारण ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लाने में दिक्कत होती थी.
जंक्शन पर प्लेटफॉर्म की संख्या 10 है. इसमें तीन से चार प्लेटफॉर्म प्राय: बाधित रहते हैं. इन प्लेटफॉर्मों पर ऐसी ट्रेनों को ठहराया जाता है, जिनके पटना आने व रवाना होने के बीच तीन-चार घंटे का अंतराल होता है. दानापुर रेल मंडल प्रशासन ने पटना जंक्शन पर दो स्टेबलिंग लाइन बनाने की योजना बनायी, ताकि प्लेटफॉर्म को हमेशा फ्री रखा जा सके. पटना से परसा के बीच दो स्टेबलिंग लाइनें बनायी जानी हैं, जिसे आम बोलचाल की भाषा में लूप लाइन भी कहा जा सकता है.
स्टेबलिंग लाइन बनने के बाद कई ट्रेनों को तत्काल स्टेबलिंग लाइन पर खड़ा किया जायेगा और समय होने पर प्लेटफॉर्म पर लगाया जायेगा. दानापुर रेलमंडल के पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि जंक्शन पर दो स्टेबलिंग लाइन बनाने की योजना स्वीकृत हो गयी है, जिन पर शीघ्र काम शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version