पटना : आनलाइन होगी दवा की मांग और आपूर्ति
पटना : राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वह बीएमएसआइसीएल से ऑनलाइन दवाओं की मांग करें. इसके साथ ही दवाओं की आपूर्ति और वितरण में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनायी जाये. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा शनिवार को राज्य के सभी जिलों के साथ ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) के क्रियान्वयन […]
पटना : राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वह बीएमएसआइसीएल से ऑनलाइन दवाओं की मांग करें. इसके साथ ही दवाओं की आपूर्ति और वितरण में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनायी जाये. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा शनिवार को राज्य के सभी जिलों के साथ ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) के क्रियान्वयन पर सभी जिलों के साथ चर्चा की गयी.
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने बताया कि सभी जिलों को ऑनलाइन प्रणालियों के शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए दवाओं की मांग करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही आवश्यक दवाओं की सूची में शामिल सभी दवाओं व रिएजेंट की उपलब्धता सभी सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है. सभी सिविल सर्जनों को पूर्व से स्थापित नियमों के तहत दवाओं एवं सर्जिकल आइटम की आवश्यकता आकलन कर क्रयादेश निर्गत करने निर्देश दिया गया है.उन्होंने सरकारी अस्पतालों में लगाये गये