पटना : सात माह में 18% लोग इएसआइसी से जुड़े

पटना जिले में 71574, भोजपुर में 235 इएसआइसी के सदस्य बने कांग्रेस के मार्च को पुलिस ने रोका पटना : कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह मनाने के बाद संविधान बचाओ, देश बचाओ मार्च को निकले कांग्रेस के नेता पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम से 200 गज भी आगे नहीं जा पाये. पुलिस ने पहले से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 9:27 AM
पटना जिले में 71574, भोजपुर में 235 इएसआइसी के सदस्य बने
कांग्रेस के मार्च को पुलिस ने रोका
पटना : कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह मनाने के बाद संविधान बचाओ, देश बचाओ मार्च को निकले कांग्रेस के नेता पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम से 200 गज भी आगे नहीं जा पाये. पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगायी थी. गोसाईं टोला मोड़ के पास ही प्रशासन की दबिश के बाद कांग्रेस नेता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गये. करीब डेढ़ घंटे तक नारेबाजी और बयानबाजी के बाद पार्टी के नेता फिर सदाकत आश्रम लौट गये. इस तरह से कांग्रेस नेताओं का संविधान बचाओ,देश बचाओ कार्यक्रम की समाप्त हुआ.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा यह मार्च सदाकत आश्रम से निकलकर पटना हाइकोर्ट के पास बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति तक जाना था. इधर, प्रशासन ने कांग्रेस की इस रैली को रोकने के लिए पहले से ही गांधी मैदान – दीघा रोड पर गोसाईं टोला मोड़ के पास बैरिकेडिंग कर रखी थी. दोपहर 12.15 बजे जैसे ही वहां कांग्रेस नेताओं का जत्था पहुंचा, पुलिस बल ने उनको वहां से आगे बढ़ने से रोक दिया.
इधर , कांग्रेस के नेताओं ने भी प्रशासन के साथ जोर -जबरदस्ती नहीं की. वहीं पर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विजय शंकर मिश्र व प्रो उमाकांत सिंह सहित दर्जनों नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गये. इसके अलावा प्रदेश के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, विधायक अवधेश कुमार सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, राजेश कुमार सिन्हा व राजेश कुमार राठौर सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी के नेता बैरिकेडिंग के पास खड़े होकर नारेबाजी करते रहे. रैली में शामिल होनेवाले नेताओं में डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह, अमिता भूषण,विधायक राजेश कुमार, बंटी चौधरी, भावना झा, चंदन बागची, कौकब कादरी, डाॅ समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज आदि शामिल थे.
पटना : प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को भारतीय संविधान की प्रस्तावना पाठ के साथ अपना 135 वां स्थापना दिवस समारोह को मनाया. स्थापना दिवस समारोह के बाद एआइसीसी के निर्देश पर प्रदेश कमेटी द्वारा संविधान बचाओ, देश बचाओ मार्च निकाला गया.
राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पटना के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कटिहार के पूर्व सांसद तारिक अनवर और दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद इस समारोह में शामिल नहीं हुए. इधर, प्रदेश स्तर के नेताओं ने धूमधाम से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया. सबसे पहले कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने संविधान के प्रस्तावना का हिंदी पाठ किया, जिसे कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ समीर कुमार सिंह ने अंग्रेजी में रूपांतरण किया.
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने कहा कि देश की आजादी व संविधान बनाने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने संघर्ष किया. वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लाये गये नागरिकता संशोधन विधेयक से उस पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है.
केंद्र सरकार लगातार हमला कर देश की एकता एवं अखंडता को छिन्न भिन्न कर रही है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस सेवा दल के जवानों एवं कांग्रेसजनों को प्रतिज्ञा–पत्र की शपथ दिलायी. स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के अधिसंख्य प्रदेश स्तरीय नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version