हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल महागठबंधन के नेताओं पर बीजेपी नेता ने कसा तंज, कहा…

पटना : झारखंड में झारखंड मुक्ति मोरचा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में महागठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता शामिल हुए. शपथ ग्रहण के बहाने महागठबंधन ने अपनी ताकत दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. शपथ ग्रहण में कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, लोकतांत्रिक जनता दल, भाकपा आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 5:01 PM

पटना : झारखंड में झारखंड मुक्ति मोरचा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में महागठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता शामिल हुए. शपथ ग्रहण के बहाने महागठबंधन ने अपनी ताकत दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. शपथ ग्रहण में कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, लोकतांत्रिक जनता दल, भाकपा आदि दलों के नेता पहुंचे थे. शपथ ग्रहण में शामिल नेताओं पर बीजेपी नेता व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तंज कसा है.

बीजेपी नेता व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर कहा है कि ‘झारखंड में हुए आज शपथ ग्रहण समारोह में पूरब से चिट फंड पंहुचा था, तो दक्षिण से 2G, वहीं उत्तर से चारा घोटाला, तो मध्य से नेशनल हेराल्ड और रही सही कसर मुख्यमंत्री जी के पिता जी के कोयला घोटाले ने पूरी कर दी.’

मालूम हो कि जेएमएम के कार्यकारी अध्‍यक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार को झारखंड के 11वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल डॉ द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण में जेएमएम के संस्थापक व हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव, भाकपा के डी राजा समेत कई नेता पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version