23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरमास के बाद आरजेडी की गठित होगी राज्य और जिला समिति, सूबे के भ्रमण पर निकलेंगे तेजस्वी

पटना : झारखंड विधानसभा चुनाव में गैर एनडीए सरकार बनने से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) उत्साहित है. आरजेडी के अध्यक्ष पद पर चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है. अब राज्य समिति और जिला समिति का गठन किया जाना है. बताया जाता है कि खरमास के बाद आरजेडी राज्य और जिला समिति […]

पटना : झारखंड विधानसभा चुनाव में गैर एनडीए सरकार बनने से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) उत्साहित है. आरजेडी के अध्यक्ष पद पर चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है. अब राज्य समिति और जिला समिति का गठन किया जाना है. बताया जाता है कि खरमास के बाद आरजेडी राज्य और जिला समिति का गठन करेगी. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार होगा कि दोनों समितियों में अतिपिछड़ों और वंचितों को 45 फीसदी आरक्षण दिया जा सकता है. मकर संक्रांति पर खरमास की समाप्ति पर सांगठनिक निर्वाचन पूरा कर लिया जायेगा.

साथ ही खरमास के बाद पार्टी के प्रस्तावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद प्रदेश भ्रमण पर निकल सकते हैं. उनके साथ पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता भी साथ रहेंगे. प्रदेश भ्रमण के दौरान पार्टी के सक्रिय सदस्यों की सांगठनिक क्षमता का आकलन भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें