पटना : जदयू के कला-संस्कृति प्रकोष्ठ का हुआ गठन
पटना : जदयू कला-संस्कृति प्रकोष्ठ का गठन रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में किया गया. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार संगीत ने नवमनोनीत प्रदेश कमेटी जारी की. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी ने कहा कि प्रकोष्ठ के कलाकारों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में योजनाओं को […]
पटना : जदयू कला-संस्कृति प्रकोष्ठ का गठन रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में किया गया. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार संगीत ने नवमनोनीत प्रदेश कमेटी जारी की.
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी ने कहा कि प्रकोष्ठ के कलाकारों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है. सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जल-जीवन हरियाली अब वैश्विक परिप्रेक्ष्य के लिए हमारे राज्य द्वारा उठाये गये कदम हैं.
इनको जन-जागृति के रूप में सभी कार्यकर्ताओं को जल-जीवन -हरियाली को जागृत करने की जिम्मेदारी है. इस अवसर पर जदयू संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार संगीत ने प्रदेश की कमेटी का ब्योरा देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और जिलाध्यक्षों की सूची जारी की. सभी प्रदेश पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री की कार्य योजनाओं को अपनी कला के माध्यम से आमजन से जोड़ने के लिए कहा गया.