पटना : सदस्यों के हितों की रक्षा करे सरकार वर्ना होगा संघर्ष
पटना : अवर अभियंता संघ की दो दिवसीय आम सभा की बैठक रविवार को संघ भवन में शुरू हुई.कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय डिप्लोमा अभियंता महासंघ के महासचिव इंजीनियर अरुण कुमार ने कहा कि सरकार हमारे सदस्यों के हितों की रक्षा करे, नहीं तो संघ संघर्ष करने काे मजूबर होगा. उन्होंने कहा कि […]
पटना : अवर अभियंता संघ की दो दिवसीय आम सभा की बैठक रविवार को संघ भवन में शुरू हुई.कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय डिप्लोमा अभियंता महासंघ के महासचिव इंजीनियर अरुण कुमार ने कहा कि सरकार हमारे सदस्यों के हितों की रक्षा करे, नहीं तो संघ संघर्ष करने काे मजूबर होगा.
उन्होंने कहा कि अवर अभियंता संघ के सदस्य विकास कार्य के रीढ़ होते हैं. अपने को अनुशासित रखते हैं. संघ की परंपरा के अनुरूप प्रत्येक वर्ष तय समय पर आम सभा की बैठक और चुनाव कराना काफी सुखद है. उन्होंने कहा कि नयी कार्यकारिणी सदस्यों के हितों का ध्यान रखना चाहिए. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग में एमएसीपी नहीं दिया जा रहा है, जो काफी दुखद है. अन्य विभागों में भी इंजीनियर साथी लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं.
इस दौरान दूसरे सत्र में केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए नामांकन शुरू हुआ. सामान्य परिषद के लगभग 500 पार्षद अगले सत्र के लिए केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का निर्वाचन 30 दिसंबर को करेंगे. मौके पर एफोड के पूर्व महासचिव ई बी भगत, महामंत्री रामाशीष अमर सहित दर्जनों लोगों ने अपनी बातें रखी. मंच संचालन दिलीप कुमार दिनकर ने किया.