पटना : शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने मार ली थी गोली
पटना : प्रेमी युवक राजीव कुमार की मौत का राज उसके मोबाइल की सीडीआर यानी कॉल डिटेल्स रिपोर्ट से खुल सकती है. पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि मृतक लगातार अपने मोबाइल से प्रेमिका से बात करता था. हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल […]
पटना : प्रेमी युवक राजीव कुमार की मौत का राज उसके मोबाइल की सीडीआर यानी कॉल डिटेल्स रिपोर्ट से खुल सकती है. पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि मृतक लगातार अपने मोबाइल से प्रेमिका से बात करता था. हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है. वहीं, मृतक के बड़े भाई रंजन कुमार के बयान पर पुलिस ने एसकेपुरी थाने में एफआइआर दर्ज कर लिया है. एफआइआर में अभियुक्त प्रेमिका को बनाया गया है.
पुलिस को दिये बयान में रंजन ने बताया कि राजीव लड़की से प्यार करता था. सात साल से दोनों एक दूसरे के संबंध में थे. राजीव लड़की से शादी करना चाहता था. यहां तक कि दोनों के घर वाले भी शादी के लिए तैयार हो गये थे. लेकिन, जब लड़की की नौकरी दादी जी लेन स्थित थिंक टेल प्राइवेट सलूशन लिमिटेड ऑफिस में लग गयी, तो उसके बाद वह राजीव को नजरअंदाज करने लगी. प्रेमिका का राजीव के घर अक्सर आना-जाना था. मौत से 10 दिन पहले भी प्रेमिका मृतक के घर आयी थी.
प्रेमिका के लिए खरीदी थी स्कॉर्पियो
मृतक के घर वालों की मानें, तो राजीव प्रेमिका की नौकरी से खुश नहीं था. क्योंकि, नौकरी के बाद वह उसको समय देना कम कर दी थी. इससे वह लगातार तनाव में था. इतना ही नहीं नौकरी लगने के बाद प्रेमिका को अपने प्रति आकर्षित करने व ऑफिस छोड़ने के लिए उसने स्कॉर्पियो खरीदी थी. जिसे वह रोजाना बोरिंग रोड ऑफिस छोड़ने आता था
.
क्या है मामला
फुलवारीशरीफ एम्स अस्पताल स्थित बोचाचक का रहने वाला बिजली मिस्त्री राजीव कुमार ने शनिवार की दोपहर दो बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के दादी जी लेन स्थित थिंक टेल प्राइवेट सलूशन लिमिटेड ऑफिस के नीचे खुद को कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी.