पटना : पीयू अभिलेखागार की बिजली काटी गयी

पटना : पटना विश्वविद्यालय के अभिलेखागार में कब्जा मामले में दूसरे दिन रविवार को पीयू प्रशासन ने अभिलेखागार की बिजली कटवा दी. उधर के सारे गेट बंद कर दिये गये हैं. इसके अतिरिक्त पटना कॉलेज साइड से रास्ते की बैरिकेडिंग कराते हुए जिला प्रशासन को उक्त भवन को खाली कराने के लिए पत्र लिखा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 9:03 AM
पटना : पटना विश्वविद्यालय के अभिलेखागार में कब्जा मामले में दूसरे दिन रविवार को पीयू प्रशासन ने अभिलेखागार की बिजली कटवा दी. उधर के सारे गेट बंद कर दिये गये हैं.
इसके अतिरिक्त पटना कॉलेज साइड से रास्ते की बैरिकेडिंग कराते हुए जिला प्रशासन को उक्त भवन को खाली कराने के लिए पत्र लिखा गया है. पीयू के रजिस्ट्रार कर्नल मनोज मिश्र का कहना है कि महिलाओं की आड़ में उक्त भवन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. अगर वे केस जीत गये हैं तो कानूनी तरीके से आयें, इस तरह चोरों की तरह नहीं. यहां विवि के कई सारे जरूरी कागजात रखे हुए हैं. वे कानूनी पत्र प्रशासन को और विवि प्रशासन को दिखाये और फिर उसके अनुसार प्रशासन कार्रवाई करेगी.
लेकिन इस प्रकार घुसने पर सरकारी संपत्ति का कोई भी नुकसान होता है तो उक्त व्यक्ति जिम्मेवार होंगे जो इसमें घुसे हैं. उन्हें जेल भी हो सकती है. अब वह पीयू का कार्यालय है और किसी सरकारी कार्यालय में इस प्रकार से कब्जा करना गलत है. मालूम हो कि शनिवार को उक्त भवन पर दावा करते हुए कुछ महिलाएं और लोग घुस गये. इसको लेकर विवि के द्वारा एफआइआर की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version