पर्यटन निगम की गुम दो बसों को खोजने हरियाणा गयी टीम ने लोकायुक्त को सौंपी रिपोर्ट, अधिकारियों से वसूला जायेगा बस का पैसा
पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 2012 में पर्यटकों को सैर कराने के लिए खरीदी गयी तीन बसों का पैसा अफसरों के वेतन से वसूला जायेगा. खरीदी गयी डबल डेकर बसें छह साल में भी बनकर तैयार नहीं हो पायी हैं.2018 तक दोनों बसें पटना नहीं आयीं, तब लोकायुक्त ने मामले का संज्ञान […]
पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 2012 में पर्यटकों को सैर कराने के लिए खरीदी गयी तीन बसों का पैसा अफसरों के वेतन से वसूला जायेगा. खरीदी गयी डबल डेकर बसें छह साल में भी बनकर तैयार नहीं हो पायी हैं.2018 तक दोनों बसें पटना नहीं आयीं, तब लोकायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि बसों की खरीद के बाद यात्रियों के बैठने लायक बनाने में अब तक 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
लोकायुक्त ने सूद समेत यह राशि अधिकारियों से वसूलने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बनी टीम की रिपोर्ट से यह बात साफ हो गयी है कि अधिकारियों की लापरवाही से अबतक दो बसों का पता नहीं चला.और एक खड़े-खड़े सड़ गयी है. इस कारण से खर्च का सारा पैसा अधिकारियों की सैलरी से वसूला जायेगा. इस संबंध में आगामी 18 जनवरी को फैसला आने की संभावना है.