केरल स्वस्थ विकास सूचकांक में शीर्ष पर और बिहार फिसड्डी
नयी दिल्ली : नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल स्वस्थ विकास सूचकांक के मामले में देश में केरल शीर्ष पर, जबकि बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब है. रिपाेर्ट के अनुसार यूपी, ओड़िशा और सिक्किम ने 2018 के मुकाबले प्रगति की है. भारत का स्थान सुधरा : स्वस्थ विकास सूचकांक मामले में भारत 2019 […]
नयी दिल्ली : नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल स्वस्थ विकास सूचकांक के मामले में देश में केरल शीर्ष पर, जबकि बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब है. रिपाेर्ट के अनुसार यूपी, ओड़िशा और सिक्किम ने 2018 के मुकाबले प्रगति की है.
भारत का स्थान सुधरा : स्वस्थ विकास सूचकांक मामले में भारत 2019 में 60वें स्थान पर है, जो 2018 में 57वें नंबर था. पानी और साफ-सफाई, बिजली और उद्योग के क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल हुई है. यह रैंकिंग संयुक्त राष्ट्र सूचकांक के आधार पर की गयी है.
पिछले साल से बिहार दो और झारखंड तीन स्थान चढ़ा
राज्य रैंक स्कोर
2019 2018
केरल 1 70 69
हिमाचल 2 69 69
आंध्र 3 67 64
गुजरात 9 64 64
बंगाल 13 60 56
राज्य रैंक स्कोर 2019 2018
मप्र 15 58 52
असम 23 55 49
यूपी 23 55 42
झारखंड 26 53 50
बिहार 28 50 48
रैंकिंग का आधार
सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति को आधार माना गया है.
सतत विकास
इस साल बिहार, झारखंड और अरूणाचल प्रदेश का प्रदर्शन सबसे खराब.
भुखमरी कम गोवा, मिजोरम, केरल, नगालैंड, मणिपुर सबसे अच्छा प्रदर्शन