profilePicture

ठंड का कहर, 19 लोगों की मौत, सबसे अधिक उत्तर बिहार में 11 की गयी जान

पटना : पूरे सूबे में ठंड का कहर जारी है. कड़ाके की ठंड के कारण 19 लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में पांच, समस्तीपुर में छह, रोहतास में दो, कैमूर में एक, गया में एक, अरवल में एक, बेगूसराय में दो और भागलपुर में एक की मौत हो गयी. उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 7:50 AM
an image

पटना : पूरे सूबे में ठंड का कहर जारी है. कड़ाके की ठंड के कारण 19 लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में पांच, समस्तीपुर में छह, रोहतास में दो, कैमूर में एक, गया में एक, अरवल में एक, बेगूसराय में दो और भागलपुर में एक की मौत हो गयी. उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में ठंड से 11 लोगों की मौत हो गयी.

हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मुजफ्फरपुर के मीनापुर के मदारीपुर कर्ण पंचायत के विशुनपुर राजे महादलित बस्ती में पूर्व होमगार्ड जवान अकलू मांझी, कुढ़नी के तुर्की गांव में संजय कुमार व श्यामप्रसाद यादव की जान चली गयी. मुशहरी की झपहां पंचायत में वार्ड संख्या आठ के हीरालाल साह और वार्ड सात की जयदा खातून की मृत्यु ठंड से हो गयी.
इस संबंध में मुजफ्फरपुर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि ठंड से किसी की मौत की सूचना नहीं है. वहीं, समस्तीपुर के सिंघिया प्रखंड के चार और कल्याणपुर व उजियारपुर के एक-एक व्यक्ति की मौत ठंड से हो गयी. इधर, रोहतास के शिवसागर प्रखंड के दो गांवों में सोमवार को ठंड लगने से एक किशोरी व एक युवक की मौत हो गयी.
वहीं, कैमूर के भभुआ में रविवार की रात मचियांव गांव में ठंड से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. इधर, गया के फतेहपुर प्रखंड के डुमरीचट्टी निवासी विक्की कुमार चौधरी की तीन वर्षीया पुत्री की मौत ठंड लगने से हो गयी. वहीं, बेगूसराय में ठंड लगने से जिला वकील संघ के युवा अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा व भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के चुरामनचक गांव में 45 वर्षीय मुमताज बेगम की मौत हो गयी.
वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक अरवल के कलेर गांव से एक व्यक्ति की ठंड से मौत होने की खबर आयी है. सूचना की पुष्टि के लिए जिला प्रशासन की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. भागलपुर प्रतिनिधि के अनुसार गंगा कटाव से बेघर रानी दियारे में सोमवार की सुबह भूमिहीन ननकी मंडल की एक वर्षीय मासूम बच्ची पूजा की मौत ठंड से हो गयी.

Next Article

Exit mobile version