ऑटो पलटने से मां-बेटे सड़क पर गिरे, ट्रैक्टर से कुचल मां की मौत

दानापुर : थाने के गोलापर में रविवार देर रात एक गाड़ी में धक्का मारते हुए ऑटो पलट गया. इस दौरान ऑटो में सवार मां-बेटे सड़क पर गिर गये और उधर से गुजर रहा ट्रैक्टर दोनों को धक्का मारते हुए फरार हो गया. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी रूबी देवी व उसके पुत्र बॉबी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 8:03 AM

दानापुर : थाने के गोलापर में रविवार देर रात एक गाड़ी में धक्का मारते हुए ऑटो पलट गया. इस दौरान ऑटो में सवार मां-बेटे सड़क पर गिर गये और उधर से गुजर रहा ट्रैक्टर दोनों को धक्का मारते हुए फरार हो गया. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी रूबी देवी व उसके पुत्र बॉबी को इलाज के लिए राजा बाजार निजी अस्पताल में ले गये. जहां पर देर रात रूबी देवी की मौत हो गयी.

जबकि गंभीर रूप से जख्मी बॉबी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात पेठिया बाजार निवासी मुन्ना प्रसाद की पत्नी रूबी देवी अपने पुत्र बॉबी के साथ दूध लेकर नये मकान गजाधरचक ऑटो से जा रही थी. इसी दौरान ऑटो चालक दूसरी गाड़ी में धक्का मारते हुए गोलापर जाकर पलटा गया. हादसे में मां और बेटे सड़क पर गिर गये.
वह जैसे ही उठने की कोशिश करने लगे उसी दौरान दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर तेजी गति से आ रहे ट्रैक्टरचालक मां-पुत्र को धक्का मारते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी और सूचना पाकर परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया. जहां पर देर रात रूबी की मौत हो गयी. जबकि जख्मी बॉबी जीवन मौत से जूझ रहा है.
वाहन की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध की गयी जान
दुल्हिन बाजार. रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के रकसिया गांव के पास एसएच 2 मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी.
शव की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्रामीणों की नजर पाली-पटना एसएच 2 मुख्य सड़क पर दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के रकसिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने वृद्ध (65 वर्ष)के शव पर पड़ी. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दुल्हिनबाजार थाने को दी. मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सूत्रों के अनुसार मृतक के हाथ व पैर की हड्डियां टूटी हुई थीं. इससे पता चल रहा था कि इसकी मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. घटना की पुष्टि करते हुए दुल्हिन बाजार पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पहचान के लिए शव को अनुमंडल अस्पताल, पालीगंज में रखा गया है.
दो बाइकों की टक्कर में दो सवार घायल
दुल्हिन बाजार. थाना क्षेत्र के पनसुही गांव के पास पाली-मसौढ़ी मुख्य सड़क पर दो बाइकें टकरा गयीं. इस हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. पालीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज सेहड़ा गांव निवासी सुनील प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार (20 वर्ष) अपने गांव के ही चंद्र राम के पुत्र शशिकांत राम (32 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर पाली-मसौढ़ी मुख्य मार्ग से गुजर रहा था.
जैसे ही वह दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के पनसुही गांव के पास पहुंचा कि वह विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गया. दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों का इलाज दुल्हिन बाजार पीएचसी में कराया गया.
दो ट्रकों की टक्कर में केबिन में एक युवक फंसा
दानापुर. थाने के नासरीगंज पुलिस चौकी के निकट बालू लेकर जा रहा ट्रक छड़ लेकर जा रहे ट्रक से टकरा गया. इससे पीछे वाले ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें ट्रक में सवार एक युवक फंस गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उसे निकाला गया.
वहीं चालक बच निकला. ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक मालिक के रिश्तेदार सकड़ी निवासी नवनीत कुमार सिंह ने बताया कि कोइलवर खदान से बालू लेकर जा रहे थे. इसी दौरान नासरीगंज के निकट आगे छड़ लेकर जा रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जेपी सेतु से ट्रक का प्रवेश शुरू होते ही ट्रक तेजी से जाने लगता है.
अचानक ब्रेक लेने से बालू लेकर आ रहे ट्रक आगे वाले ट्रक से टकरा गया. उसके छड़ आदि से ट्रक का केबिन दब गया. इसमें एक युवक नवनीत फंस गया. वह जख्मी हो गया. पुलिस चालक की तलाश कर रही है. वहीं दुर्घटना के बाद आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया जिससे ट्रकों की लंबी कतार लगी रही.

Next Article

Exit mobile version