जल-जीवन-हरियाली के लिए लोगों को किया जागरूक
बाढ़ : बाढ़ के अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को पटना से आये रंगकर्मियों के दल जीवन ग्रुप के सदस्यों ने जल, जीवन व हरियाली योजना के महत्व, मानव शृंखला और वायु प्रदूषण के खतरों से आम लोगों को अवगत कराने को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दल को अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार […]
बाढ़ : बाढ़ के अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को पटना से आये रंगकर्मियों के दल जीवन ग्रुप के सदस्यों ने जल, जीवन व हरियाली योजना के महत्व, मानव शृंखला और वायु प्रदूषण के खतरों से आम लोगों को अवगत कराने को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दल को अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर गांव की ओर रवाना किया. इस दल में रंगकर्मी अशोक गिरि, पूजा कुमारी, अमरेंद्र सिंह, मोहन साहनी, रंजीत केवट ,पप्पू केवट, माधुरी लता, पिंकी, चंदेश्वर तथा सुरेश के साथ कई कर्मी मौजूद थे. कलाकारों ने बताया कि संगीतमय नुक्कड़ नाटक के जरिये गांव गांव में प्रस्तुति कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जायेगा.
बख्तियारपुर. सोमवार को नगर पर्षद की साल का अंतिम मासिक बैठक अध्यक्ष शशि देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल, जीवन व हरियाली को सफलीभूत बनाने को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ. विचार-विमर्श के बाद सभी वार्डों में पोखरे व कुएं की उड़ाही का निर्णय लिया गया.
साथ ही फोरलेन के समीप स्थित पोखरे की उड़ाही का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा नगर पर्षद के तमाम वार्डों में जल संरक्षण के साथ ही वार्डों की खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण पर भी सहमति बनी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी के साथ ही उपाध्यक्ष मिथिलेश राय व सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.