9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉग पास डिवाइस से कम हुई ट्रेनों की लेटलतीफी, घटा रिशेड्यूल का आंकड़ा

पटना : पूमरे प्रशासन ने कुहासे में सुरक्षित ट्रेन परिचालन व लेटलतीफी कम करने को लेकर फॉग पास डिवाइस इंस्टॉल कराया. जोन की सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के इंजन में फॉग पास डिवाइस लग गयी हैं. वहीं, ट्रेनों की स्पीड 60 से बढ़ा कर 75 किमी प्रति घंटे की गयी. साथ ही 12 जोड़ी […]

पटना : पूमरे प्रशासन ने कुहासे में सुरक्षित ट्रेन परिचालन व लेटलतीफी कम करने को लेकर फॉग पास डिवाइस इंस्टॉल कराया. जोन की सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के इंजन में फॉग पास डिवाइस लग गयी हैं. वहीं, ट्रेनों की स्पीड 60 से बढ़ा कर 75 किमी प्रति घंटे की गयी.

साथ ही 12 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें पूर्णत: रद्द व 19 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें सप्ताह में एक से चार दिनों तक रद्द की गयीं. इस बदलाव की वजह से 12 से 24 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनें अब डेढ़ से आठ घंटे की देरी से पहुंच रही हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी कम होने से रिशेड्यूलिंग का आंकड़ा भी घट गया है और यात्री भी कम परेशान हो रहे हैं.
विलंब से जंक्शन आने वाली ट्रेनें
राजधानी एक्सप्रेस2:00 घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस5:30 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस5:45 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस1:15 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस7:30 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल5:10 घंटे
मगध एक्सप्रेस6:35 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस1:35 घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस 5:35 घंटे
बागमती एक्सप्रेस3:15 घंटे
मुंबई-भागलपुर एक्स.4:40 घंटे
उघना-जय नगर जन साधारण
एक्सप्रेस2:10 घंटे
पूर्वोत्तर एक्सप्रेस5:00 घंटे
अमृतसर-हावड़ा
एक्सप्रेस 2:05 घंटे
अर्चना एक्सप्रेस5:30 घंटे
पहले विलंब से ट्रेनें पहुंच रही थीं, जिससे रेलमंडल से खुलने वाली ट्रेनों को रिशेड्यूल करना पड़ता था. इस वर्ष कुछ बदलाव किये गये हैं, जिससे विलंब परिचालन में कमी आयी है और समय से ट्रेनों को रवाना भी कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें